किशनगढ़ में पार्किंग में खड़े ट्रक में भीषण आग, सोते चालक की जलकर दर्दनाक मौत

किशनगढ़ में पार्किंग में खड़े ट्रक में भीषण आग, सोते चालक की जलकर दर्दनाक मौत
अजमेर. किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हरमाड़ा रोड स्थित एक पार्किंग में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से खड़े ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में ट्रक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान कुचिल निवासी 35 वर्षीय मुकेश रैगर के रूप में हुई है. ट्रक में ग्रेनाइट लोड था, जो आग की लपटों से चारों तरफ फैल गई.
घटना सुबह करीब 7 बजे की है. पार्किंग में खड़ा ट्रक अचानक धुएं और आग की लपटों से घिर गया. चालक मुकेश ट्रक में ही सो रहा था, जो आग की चपेट में आकर चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन बचाया नहीं जा सका. आसपास के लोगों ने शोर मचाया और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था और ग्रेनाइट के पत्थरों से धुआं फैल रहा था.
गांधीनगर थाना पुलिस भी तुरंत पहुंची. एसएचओ ने बताया कि शव को राजकीय वाई एन हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या सिगरेट की चिंगारी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है.परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मुकेश की पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं.स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकेश राजस्थान-गुजरात रूट पर ग्रेनाइट ढोता था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
homevideos
किशनगढ़ में पार्किंग में खड़े ट्रक में भीषण आग, सोते चालक की जलकर दर्दनाक मौत




