2002 में आया ऐश्वर्या राय का वो गाना, जिसे सुनकर हर दिल में बढ़ी तलब, 5.30 मिनट का Biggest Bollywood आइटम सॉन्ग

2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘शक्ति: द पावर’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल न कर पाई हो, लेकिन इस फिल्म का आइटम सॉन्ग ‘कर दे मुश्किल जीना इश्क कमीना’ आज भी दर्शकों के बीच चर्चा में रहता है. इस गाने ने उस दौर में अपनी बोल्डनेस, लिरिक्स और ऐश्वर्या राय की जबरदस्त परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया था. यह ट्रैक 2000 के दशक का सबसे लोकप्रिय आइटम सॉन्ग बन गया. फिल्म में करिश्मा कपूर नजर आई थीं. लेकिन, फिल्म का सारी लाइमलाइट ऐश्वर्या राय लूट ले गईं. शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी कमाल की है. लगभग 5 मिनट 30 सेकंड के इस गाने न केवल उस दौर के चार्ट्स पर राज किया, बल्कि आज भी यह पार्टियों और शादियों में सबसे ज्यादा बजने वाले गानों में से एक है. अनु मलिक का म्यूजिक, समीर के बोल और अलका याग्निक-उदित नारायण की आवाज ने इसे अमर बना दिया. ये गाना साबित करता है – फिल्म हिट न हो, गाना हिट हो सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
2002 में आया ऐश्वर्या राय का वो गाना, जिसे सुनकर हर दिल में बढ़ी तलब



