सिर्फ एक रात! दीपावली के 15 दिन बाद होता है असली जादू! 21,000 दीपों से रोशन होता है यह पवित्र तालाब

दीपावली के 15 दिन बाद होता है असली जादू! 21,000 दीपों से चमकता है तालाब
बीकानेर. दीपावली के बाद होने वाली देव दीपावली पर कई कार्यक्रम होते हैं, इनमें से एक कार्यक्रम बीकानेर की संस्कृति को दिखाता है. बीकानेर को धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है, यहां की संस्कृति और परंपराओं को लोग आज भी निभा रहे हैं. दीपावली के 15 दिन बाद यहां शहर के एक मंदिर में साल में एक बार एक साथ 21 हजार दीपक जलाने की परंपरा सालों से चली आ रही है. सुनने में अजीब लगने वाला यह वाकया बिल्कुल सच है. बीकानेर में करमीसर रोड स्थित फूलनाथ तालाब पर कार्तिक पूर्णिमा के पहले दिन 21 हजार दीप एक साथ जलाए जाते हैं. इन 21 हजार दीपों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. एक साथ 21 हजार दीपों को जगमगाते देखना काफी आनंददायक क्षण होता है. दीपों के इस कार्यक्रम में कई तरह की आकृतियां बनती हैं. इसमें कहीं ॐ की आकृति बनती हुई देखी जा सकती है, तो वहीं दीपों से बना भगवान वैद्यनाथ महादेव मंदिर का नाम भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही दीपों से शिवलिंग की आकृति भी बनाई जाती है.
homevideos
दीपावली के 15 दिन बाद होता है असली जादू! 21,000 दीपों से चमकता है तालाब




