Tech

How to activate ChatGPT Go for free starting today 4 november in india openAI big specification revealed- भारत में आज से फ्री हुआ ChatGPT Go, मिलेगी लंबी मेमोरी, इमेज जनरेशन और AI टूल्स का फायदा, कैसे करें एक्टिवेट?

OpenAI ने भारत के यूज़र्स के लिए एक खुशखबरी दी है. आज यानी कि 4 नवंबर 2025 से, OpenAI का नया और सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन ChatGPT Go पूरे भारत में मुफ्त उपलब्ध करा दिया गया है. सबसे अच्छी बात ये है कि यह मुफ्त सुविधा पूरे एक साल तक मिलेगी. यानी कि अभी तक जिसके लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे, अब आप ChatGPT Go की सारी शानदार सुविधाओं का मज़ा बिना किसी खर्च के उठा सकते हैं.

अगर आपने अभी तक ChatGPT Go के बारे में नहीं सुना है, तो ये OpenAI का ऐसा सब्सक्रिप्शन प्लान है जो मुफ्त और ChatGPT Plus के बीच आता है. पहले इसे अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 399 रुपये प्रति महीना रखी गई थी. इस प्लान के जरिए यूज़र्स को ज्यादा मैसेज भेजने की सुविधा, बेहतर AI टूल्स और एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

फ्री पाने के लिए यूज़र्स को क्या करना होगा?भारतीय यूज़र्स ChatGPT Go को आज ही ChatGPT ऐप या वेबसाइट से एक्टिवेट कर सकते हैं. एक्टिवेशन के बाद यह सब्सक्रिप्शन 12 महीने तक मुफ्त रहेगा. उसके बाद सामान्य कीमत लागू होगी.

ChatGPT Go के फायदे:ज्यादा मैसेज और लंबी बातचीत: अब आप दिनभर लंबी और डिटेल बातचीत कर सकते हैं.

इमेज बनाने और फाइल अपलोड करने की सुविधा: सीधे चैट में विजुअल क्रिएट करें या डॉक्यूमेंट प्रोसेस करें.

लंबी मेमोरी: ChatGPT आपकी पिछली बातचीत याद रखता है, जिससे जवाब और भी पर्सनल और सही बनते हैं.

नया AI मॉडल: GPT-5 जैसा लेटेस्ट AI मॉडल तेज़ और स्मार्ट जवाब देता है.

स्थानीय पेमेंट ऑप्शन: UPI जैसी सुविधाएं हैं.

भारत में मुफ्त क्यों?OpenAI का कहना है कि यह कदम भारत में ज्यादा लोगों तक AI पहुंचाने और अपने यूज़र बेस को बढ़ाने के लिए है. Google और Perplexity जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स भी हाल ही में अपने प्रीमियम टूल्स फ्री में दे चुके हैं. OpenAI उम्मीद करता है कि स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और छोटे बिज़नेस सभी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे.

OpenAI के ChatGPT के उपाध्यक्ष Nick Turley कहते हैं, ‘हम चाहते हैं कि भारत में ज्यादा लोग एडवांस AI का फायदा उठा सकें.’ यही वजह है कि OpenAI भारत में अपने टूल्स का इस्तेमाल बढ़ाने और यूज़र एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठा रहा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj