Pushkar Mela Live: पंचतीर्थ स्नान में उमड़ा जनसैलाब, साधु-संतों ने दिया पर्यावरण संदेश, आज इन प्रतियोगिताओं का आयोजन

Last Updated:November 04, 2025, 13:58 IST
Pushkar Mela Live: अजमेर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में मंगलवार को मटका रेस और चेयर रेस प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं. मटका रेस में बांदर सिंदरी की आचुकी चौधरी विजेता बनीं, जबकि चेयर रेस में मसूदा की अनीता कंवर ने प्रथम स्थान हासिल किया. मेले में देसी और विदेशी पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक खेलों का आनंद उठाया.
ख़बरें फटाफट
Pushkar Mela Live: राजस्थान के अजमेर में लगने वाला पुष्कर मेला अपने आप में अनूठा और बेहद खास है. पुष्कर मेला में देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. इस मेले में आपको राजस्थान की संस्कृति से लेकर हर तरह के रंग देखने को मिल जाएंगे. पुष्कर मेले की शुरूआत 30 अक्टूबर को हुई है और यह 9 नवंबर तक चलेगा. पुष्कर मेले में अलग-अलग तरह के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है.
कार्तिक एकादशी से शुरू हुए पंचतीर्थ स्नान में हजारों-लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. ब्रह्म चतुर्दशी के उपलक्ष्य में दूर-दराज़ से आए साधु-संत भजन-कीर्तन करते हुए सप्तऋषि घाट पहुंचे, जहां उन्होंने डुबकी लगाकर पूजन और अभिषेक किया. इस अवसर पर साधु-संतों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आह्वान किया.
मंगल आरती से पहले ब्रह्मा जी का होगा महाभिषेक
साधु-संतों ने बताया कि सेंड भक्ति पीठ से सैनाचार्य अचलानंद जी महाराज तथा राम रमैया राम के महेंद्र प्रेमदास जी महाराज के सान्निध्य में साधु-संतों ने भजन-कीर्तन करते हुए तीर्थराज पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाकर परंपरा का निर्वहन किया. इसके बाद सभी साधु-संत रामधुनी करते हुए सरोवर की परिक्रमा करते हुए पुनः सेंड भक्ति पीठ लौटेंगे और ब्रह्म चतुर्दशी के उपलक्ष्य में श्रद्धालु ब्रह्मा घाट पर स्नान कर भगवान ब्रह्मा जी के दर्शन करेंगे. ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने बताया कि इस दौरान मंगला आरती से पहले ब्रह्मा जी का महा अभिषेक कर मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही 56 भोग की झांकी भी सजाई जाएगी और मां आर्थिक का आयोजन किया जाएगा.
आज मटका और चेयर रेस का होना है आयोजन
राजस्थान के अजमेर जिले के ब्रह्म नगरी पुष्कर में वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का आयोजन किया जा रहा है . मेले का विधिवत उद्घाटन 30 अक्टूबर को किया गया था . उद्घाटन के साथ ही मेले में रोजाना कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है . इसी क्रम में आज मंगलवार को मटका रेस प्रतियोगिता, चेयर रेस प्रतियोगिता (महिलाओं के लिए) और कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी , शाम को महा आरती का आयोजन किया जाएगा.
मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितराजस्थान के अजमेर जिले में चल रहे वार्षिक अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में इस बार भी देसी और विदेशी पर्यटकों का उत्साह देखने को मिल रहा है. 30 अक्टूबर को विधिवत उद्घाटन के बाद से मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंगलवार को आयोजित मटका रेस में बांदर सिंदरी की आचुकी चौधरी ने बाजी मारी और विजेता बनीं. वहीं, इसके बाद हुई चेयर रेस प्रतियोगिता में मसूदा की अनीता कंवर प्रथम स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में कुल 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.



