Gardening Tips: सर्दियों का स्टार फूल ! गुलदाउदी से चमक उठेगा आपका बगीचा, हवा भी होगी शुद्ध

Last Updated:November 04, 2025, 13:43 IST
Gardening Tips : गुलदाउदी एक ऐसा फूल है जो सर्दियों में आपके बगीचे को रंग और खुशबू से भर देता है. इसकी खासियत है कि यह कम मेहनत में लंबे समय तक खिला रहता है और हवा को शुद्ध करता है. अलग-अलग रंगों में मिलने वाला यह फूल सुंदरता के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
गुलदाउदी एक ऐसा फूल है जिसे हर किसी को अपने बगीचे में लगाना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही खास और आसान पौधा है गुलदाउदी एक बेहद सुंदर, टिकाऊ और देखभाल में आसान फूल है जो आपके बगीचे में बिना ज्यादा मेहनत के रंग और खुशियां भर देगा.

इसमें क्या है खास? कम दाम में मिल जाता है यह पौधा ज्यादातर नर्सरियों और सड़क किनारे. यह फूल कई रंगों में आता है जैसे पीला, गुलाबी, लाल, सफेद, नारंगी और बैंगनी. इससे बगीचा एकदम रंगीन और खूबसूरत लगने लगता है.

यह पौधा लंबे समय तक खिलता है अगर इनकी सही देखभाल की जाए तो ये फूल कई महीने तक खिले भी रहते हैं खासकर सर्दियों में. अगर इसे घर के अंदर लगाएं तो यह हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है. हर जगह उग सकता है इसे आप बगीचे की मिट्टी में, गमले में, बालकनी में या फिर छोटे सजावटी गमलों में भी लगा सकते हैं.

धूप और मिट्टी का ख्याल : इस पौधे को रोज कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप चाहिए. सुबह की धूप सबसे अच्छी रहती है. मिट्टी का ख्याल गुलदाउदी को ऐसी मिट्टी पसंद है जहां पानी जमा न हो. मिट्टी में पोषण के लिए गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं.

पानी देना और कीटों से बचाव : मिट्टी के ऊपरी हिस्से के सूखने पर ही पानी दें. ज्यादा पानी देने से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं. गर्मी में थोड़ा ज्यादा और सर्दी में कम पानी दें. कभी-कभी इस पर छोटे-छोटे कीड़े लग जाते हैं. इनसे बचाने के लिए नीम के तेल का स्प्रे बनाकर हफ्ते में एक बार छिड़काव करें.

कुछ मशहूर किस्में : स्पाइडर मम इनकी पंखुड़ियां लंबी और टेढ़ी-मेढ़ी होती हैं जैसे मकड़ी के पैर. दूसरा पोम्पोन मम इनके फूल छोटे और गोल होते हैं जैसे गेंद. तीसरा डेज़ी मम यह देखने में डेज़ी फूल की तरह लगता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 04, 2025, 13:43 IST
homelifestyle
सर्दियों का स्टार फूल! गुलदाउदी से खिलेगा बगीचा, हवा होगी शुद्ध



