राजस्थान टुडे अपडेट | Didwana SP Controversy, Bikaner Raid, Kota Dharna Ended, Conductor Exam Held

Last Updated:November 06, 2025, 08:20 IST
Rajasthan News Live: राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बुधवार को कई अहम घटनाएं हुईं. डीडवाना-कुचामन SP के X हैंडल पर राहुल गांधी की पोस्ट रिपोस्ट होने से विवाद, कोटा में विधायक चेतन पटेल का धरना मुआवजा आश्वासन के बाद खत्म, बीकानेर में कृषि मंत्री मीणा का बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा और कोटा में कंडक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित हुई.
Rajasthan News Live
Rajasthan News Live: डीडवाना-कुचामन एसपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (X हैंडल) पर राहुल गांधी की एक पोस्ट को रिपोस्ट किया गया, जिसमें वह केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे थे. लगभग 6 घंटे बाद पोस्ट को X हैंडल से हटा दिया गया. इसके बाद दूसरी पोस्ट जारी कर एसपी ने जानकारी दी कि “जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस इस पोस्ट का समर्थन नहीं करती है.” X हैंडल का संचालन करने वाले कार्मिक को लाइन हाजिर कर दिया गया है, और मामले की जाँच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना को सौंपी गई है.
कोटा: विधायक चेतन पटेल का धरना समाप्तफसल खराबे के मुआवजे और बीमा क्लेम के आश्वासन पर 7 दिन से चल रहा धरना खत्म.
पीपल्दा विधायक चेतन पटेल के नेतृत्व में पिछले 7 दिन से चल रहा धरना समाप्त हो गया है. अधिकारियों ने फसल खराबे का मुआवजा और फसल बीमा क्लेम देने का आश्वासन दिया है. कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीना के निर्देश पर अधिकारियों ने विधायक से चर्चा की. अब विधायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मिलकर अन्य समस्याओं पर चर्चा करेगा.
बीकानेर: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा छापाबायोडीजल फैक्ट्री पर छापा, 1.5 लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल और 15 लाख कैश जब्त.
कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा देर रात बीकानेर पहुँचे और नापासर क्षेत्र में एक बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान 1.5 लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल पकड़ा गया, जिसे बायोडीजल के नाम से डीजल बताकर बेचा जा रहा था. मौके से फैक्ट्री मालिक से ₹15 लाख का कैश भी मिला. मंत्री मीणा ने बताया कि यह ऑयल सूरत से आता है और फैक्ट्री की रोजाना ₹50 लाख की कमाई थी. मंत्री मीणा ने संभागीय आयुक्त व कलेक्टर को अधिकारियों से जाँच टीम भेजने को कहा है.
कोटा: कंडक्टर सीधी भर्ती परीक्षा आजशहर के 33 सेंटर्स पर 8000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए हो रही है परीक्षा.
कोटा में आज कंडक्टर सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है. शहर की अलग-अलग 33 सेंटर्स पर हो रही इस परीक्षा के लिए 8,000 से अधिक अभ्यर्थियों का नामांकन है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले से प्रवेश दिया जाएगा.Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 08:20 IST
homerajasthan
डीडवाना-कुचामन से बीकानेर तक हलचल: SP के X हैंडल पर विवाद, कृषि मंत्री का बड़ा



