Black Hanuman Temple Bharatpur | Miraculous Hanuman Temple

Last Updated:November 06, 2025, 11:16 IST
Bharatpur Black Hanuman Temple: भरतपुर के गंगा मंदिर के पीछे स्थित “काले हनुमान जी मंदिर” अपनी काली मूर्ति और चमत्कारी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां दर्शन करने से हर मनोकामना पूरी होती है. हर मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.
काले हनुमान जी मंदिर: भरतपुर का चमत्कारी स्थल, जहां हर इच्छा होती है पूरी
भरतपुर. राजस्थान का भरतपुर शहर जहां ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए जाना जाता है, वहीं यहां का “काले हनुमान जी मंदिर” श्रद्धा और चमत्कार का केंद्र माना जाता है. यह मंदिर गंगा मंदिर के पीछे, शहर के हृदय स्थल पर स्थित है और अपनी अनोखी मूर्ति के कारण भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है.
मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति पूरी तरह से काले रंग की है, जबकि मुख का रंग मेहरून जैसा आकर्षक दिखाई देता है. इस अद्भुत स्वरूप ने ही इस स्थान को “काले हनुमान जी मंदिर” नाम दिया. स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से यहां आकर हनुमान जी से अपनी मनोकामना मांगता है, उसकी इच्छा अवश्य पूरी होती है.
आस्था और विश्वास का केंद्रहर मंगलवार और शनिवार को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. सुबह से ही श्रद्धालु तेल और प्रसाद चढ़ाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. मंदिर परिसर में शांति, सकारात्मकता और भक्ति का वातावरण हर आगंतुक को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देता है. यह मंदिर उन लोगों के लिए एक विशेष स्थान है जो जीवन में किसी बड़ी समस्या या मनोकामना को लेकर आते हैं.
ऐतिहासिक और धार्मिक महत्वस्थानीय लोगों के अनुसार इस मंदिर की स्थापना सैकड़ों वर्ष पूर्व की गई थी. कहा जाता है कि जब इस स्थान पर मूर्ति की स्थापना हुई थी, उसी दिन से यहां भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी. त्योहारों, विशेषकर हनुमान जयंती पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और दूर-दूर से भक्त यहां पहुंचते हैं. उस दिन भक्तों के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठता है.
भक्ति का अनोखा अनुभवयहां आने वाले भक्त बताते हैं कि “काले हनुमान जी के दर्शन मात्र से मन को शांति और नई ऊर्जा मिलती है.” आज यह मंदिर भरतपुर की धार्मिक पहचान बन चुका है. यह स्थान न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि भक्ति, सकारात्मकता और विश्वास का अद्भुत संगम भी है, जो भक्तों को एक अलौकिक अनुभव प्रदान करता है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 11:16 IST
homerajasthan
क्यों काले हैं इस मंदिर के हनुमान जी? रहस्य जानकर आप भी दंग रह जाएंगे!



