Entertainment

दिग्गज एक्टर हरिश राय का निधन, 55 साल में जिंदगी से जंग हारे KGF के ‘चाचा’, इंडस्ट्री में फिर शोक

Last Updated:November 06, 2025, 14:33 IST

Harish Rai Death Reason: कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज एक्टर हरीश राय अब नहीं रहे. 55 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन से इंडस्ट्री एक बार फिर से शोक में है. आज उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे. दिग्गज एक्टर हरिश राय का निधन,  55 साल में जिंदगी से जंग हारे KGF के 'चाचा'एक्टर हरीश राय गंभीर बीमारी से परेशान थे.

नई दिल्ली. पिछले महीने पांच-पांच दिनों के अंतर में बॉलीवुड ने अपने तीन दिग्गज सितारों को खो दिया. उनका गम अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक और बुरी खबर ने लोगों को मायूस कर दिया. कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वह 55 साल के थे. हरीश राय ने यश की फिल्म केजीएफ में ‘रॉकी’ के चाचा का किरदार निभाया था. वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं.

हरीश राय के निधन की खबर सुनने के बाद से परिवार, इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और को-स्टार्स और फैंस काफी मायूस हैं. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली.

क्या है हरीश राय की मौत का कारण

उन्होंने ‘ओम’ फिल्म में ‘डॉन राय’ और ‘KGF’ चैप्टर 1 और 2 में ‘चाचा’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था. बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण कैंसर बना. वह थायरॉइड कैंसर से पीड़ित थे. पिछले काफी समय से वह इसका इलाज करा रहे थे. कैंसर उनके पेट तक फैल गया था, जिससे उनका शरीर बहुत कमजोर हो गया था. हरीश राय ने खुद बताया था कि उन्होंने KGF 2 में दाढ़ी इसलिए रखी थी ताकि कैंसर से गले पर आई सूजन को छुपा सकें.

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जताया शोक

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए शोक जताया. उन्होंने लिखा- ‘कन्नड़ सिनेमा के मशहूर खलनायक कलाकार हरीश राय का निधन बेहद दुखद है. ओम, हेलो यमा, केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति.’

ಕನ್ನಡದ ಚಿತ್ರರಂಗದ ಖ್ಯಾತ ಖಳನಟರಾದ ಹರೀಶ್‌ ರಾಯ್‌ ಅವರು ನಿಧನರಾಗಿರುವುದು ಅತ್ಯಂತ ದುಃಖಕರ ಸಂಗತಿಯಾಗಿದೆ. ಕ್ಯಾನ್ಸರ್‌ನಿಂದ ಬಳಲುತ್ತಿದ್ದ ಹರೀಶ್ ರಾಯ್ ಅವರ ನಿಧನದಿಂದ ಚಿತ್ರರಂಗ ಬಡವಾಗಿದೆ.

ಓಂ, ಹಲೋಯಮ ಸೇರಿದಂತೆ ಕೆಜಿಎಫ್ ಮತ್ತು ಕೆಜಿಎಫ್ 2 ಸಿನಿಮಾಗಳಲ್ಲಿ ಹರೀಶ್ ರಾಯ್ ಅವರು ಅದ್ಭುತವಾಗಿ ನಟಿಸಿ ಎಲ್ಲರ ಗಮನಸೆಳೆದಿದ್ದರು. ಹರೀಶ್… pic.twitter.com/Q86Ot36Nub

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj