‘अखबार में छपी खबर और फोन कॉल…’ तमिल सुपरस्टार की जिंदगी बयां करती ‘कांथा’, दिल जीत रहा ट्रेलर

Last Updated:November 06, 2025, 15:52 IST
Dulquer Salmaan Kaantha Movie Kaantha : दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांथा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार एमके त्यागराज की जिंदगी पर बनी है. इसमें उनकी जिंदगी और निजी चुनौतियों को बयां किया गया है, जिसकी झलक ट्रेलर में नजर आई है.
फिल्म ‘कांथा’ में दुलकर सलमान का अहम रोल है.
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कांथा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गुरुवार 6 नवंबर को मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया. एक्टर दुलकर सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर के वीडियो को पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कांथा की दुनिया आज खुल रही है! ट्रेलर जारी कर दिया गया है.’
फिल्म ‘कांथा’ तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार एम.के. त्यागराज भगवतार के जीवन पर आधारित है. फिल्म में 1950 के समय में उनकी लोकप्रियता और निजी संघर्षों को दिखाया गया है. 3 मिनट 10 सेकंड के ट्रेलर में सत्ता की भूख, वफादारी और प्यार को दिखाया गया है. इसमें भव्य सेट, पुराने जमाने की ग्लैमरस दुनिया, डायलॉगबाजी और इमोशनल ड्रामा का परफेक्ट तालमेल है. दुलकर सलमान की परफॉर्मेंस, समुथिरकानी की दमदार मौजूदगी और एक्ट्रेस भाग्यश्री बोर्से की अदाकारी फिल्म को और खास बनाती है.
View this post on Instagram



