Ground Report : सावधान! इस हाईवे पर हर कदम पर खतरा… दिखेंगे चलते फिरते ‘यमराज’, एक चूक में जा सकती है जान!

Last Updated:November 06, 2025, 21:17 IST
Pali News : पाली और जोधपुर के नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं के कारण रोज हादसे हो रहे हैं, प्रशासन की लापरवाही से लोगों और पशुओं की जान जा रही है, समाधान की मांग तेज हुई है.
पाली. अगर आप पाली और जोधपुर के बीच नेशनल हाईवे पर सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यहां सड़क पर मौत मंडरा रही है. हाईवे पर जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है, जिसके चलते यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं. तेज रफ्तार वाहनों के बीच ये पशु अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे कई बार चालक नियंत्रण खो बैठते हैं और हादसे में जान गंवा बैठते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा, जिससे स्थिति और भयावह होती जा रही है.
हाईवे पर दौड़ती गाड़ियां और बीच में बैठे जानलेवा पशु अब हादसों की वजह बन चुके हैं. 80 से 100 की स्पीड से गुजरते वाहनों के बीच अचानक ये आवारा पशु सड़क पर आ जाते हैं, और इन्हें बचाने के प्रयास में कई बार गाड़ियां पलट जाती हैं या डिवाइडर से टकरा जाती हैं. ऐसे में न केवल वाहन सवारों की जान जाती है, बल्कि पशुओं की भी मौत हो रही है.
यमराज बनकर घूम रहे आवारा पशुस्थानीय युवा अंकित गहलोत ने बताया कि यह नेशनल हाईवे होने के कारण यहां लगातार सड़क हादसे होते हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर हादसों का कारण चालक की लापरवाही नहीं, बल्कि ये आवारा पशु हैं जो सड़क के बीच में बैठे रहते हैं. इनको बचाने के प्रयास में वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिन भी एक कार चालक की मौत हो गई, जब उसने सड़क पर बैठे एक पशु को बचाने की कोशिश की. कार डिवाइडर पर चढ़कर मिनी ट्रक में जा घुसी और उसमें आग लग गई, जिसमें चालक जिंदा जल गया.
प्रशासन और सरकार पर उठे सवालसमाजसेवी दिनेश सारस्वत ने कहा कि केवल हाईवे बना देना ही जिम्मेदारी नहीं होती. केंद्रीय परिवहन मंत्री को इस स्थिति पर ध्यान देना चाहिए और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने चाहिए कि इन आवारा पशुओं को हाईवे से हटाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि यह पशु हमारे लिए पूजनीय गौमाता हैं, लेकिन इनके कारण हो रही जनहानि बेहद दुखद है. रात के समय ये पशु दिखाई भी नहीं देते, जिससे हादसे और बढ़ जाते हैं.
ट्रक ड्राइवर बोले, जगह-जगह मंडरा रही है मौतएक ट्रक चालक ने बताया कि वह कई बार मौत के मुंह में जाने से बचा है, क्योंकि पूरे हाईवे पर जगह-जगह पर आवारा पशु बैठे रहते हैं. उसने कहा कि गाड़ी चलाते समय हर पल डर बना रहता है कि कहीं कोई पशु अचानक सामने न आ जाए. उसने सरकार से अपील की है कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए ताकि लोगों की जानें बचाई जा सकें और सड़कें सुरक्षित बन सकें.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
First Published :
November 06, 2025, 21:17 IST
homerajasthan
सावधान! इस हाईवे पर हर कदम पर खतरा… दिखेंगे चलते फिरते ‘यमराज’, एक चूक में..



