World

ऑस्ट्रेलिया में नकली Labubu खिलौनों पर अलर्ट, बच्चों की जान को खतरा… सामने आई हैरान करने वाली वजह

ऑस्ट्रेलिया में छोटे बच्चों के माता-पिता को चेतावनी दी गई है कि वे अपने बच्चों के लिए नकली Labubu खिलौने न खरीदें. जांच में पाया गया है कि इन खिलौनों में खतरनाक मात्रा में lead मौजूद है और ये दम घुटने का खतरा भी बढ़ा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी की सख्त चेतावनीऑस्ट्रेलिया की प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता आयोग (ACCC) ने बुधवार को एक सेफ्टी अलर्ट जारी किया. एजेंसी ने कहा कि कई दुकानों पर मिलने वाले नकली लाबूबू खिलौनों को बच्चों से दूर रखें.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन नकली खिलौनों में छोटे-छोटे हिस्से जैसे आंखें, पैर और हाथ अलग किए जा सकते हैं, जिन्हें बच्चे गलती से निगल सकते हैं. कई खिलौनों की सिलाई बेहद खराब है, जो जल्दी उधड़ जाती है. सबसे खतरनाक बात यह है कि इन नकली गुड़ियों में जहरीले रसायन जैसे लीड पाए गए हैं, जो बच्चों की सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकते हैं.

कहां से शुरू हुआ लाबूबू का जादूलाबूबू असल में हांगकांग के कलाकार कासिंग लंग की क्रिएशन है. उन्होंने “The Monsters” नाम की कैरेक्टर सीरीज बनाई थी, जो डच और नॉर्डिक लोककथाओं से प्रेरित है. लाबूबू अपने “ugly but cute” लुक की वजह से मशहूर हुआ, यानी दिखने में थोड़ा अजीब, पर प्यारा.

इन खिलौनों को चीनी कंपनी पॉप मार्ट बनाती और बेचती है. कंपनी के स्टोर अमेरिका, ब्रिटेन और कई अन्य देशों में हैं. खास बात ये है कि ये खिलौने “ब्लाइंड बॉक्स” में मिलते हैं, मतलब बॉक्स खोलने से पहले आपको नहीं पता होता कि कौन-सा कैरेक्टर अंदर है. यही सस्पेंस बच्चों और कलेक्टर्स दोनों को खींचता है.

अरबों का कारोबार, पर नकली बाजार का आतंकलाबूबू खिलौनों का कारोबार अब अरबों में पहुंच चुका है. 2025 की पहली छमाही में पॉप मार्ट ने करीब 5,592 करोड़ रुपये (670 मिलियन डॉलर) की कमाई की है. कंपनी को उम्मीद है कि साल के आखिर तक ये आंकड़ा 8,340 करोड़ रुपये (1 बिलियन डॉलर) तक पहुंच जाएगा.

इस तेज़ी से बढ़ती डिमांड के चलते नकली खिलौनों की बाढ़ आ गई है. ब्रिटेन और यूरोप में ये नकली लाबूबू अब लोकल दुकानों और सुपरमार्केट्स तक में बिक रहे हैं.

इस साल की गर्मियों में कुछ असली लाबूबू खिलौनों की कीमत 85 हजार रुपये से लेकर 1.25 करोड़ रुपये (150,000 डॉलर) तक पहुंच गई. ऐसे में लोगों ने सस्ते दामों में मिलने वाले नकली खिलौने खरीदने शुरू कर दिए, लेकिन असल में यही खिलौने बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं.

ब्रिटेन में भी बढ़ा खतराब्रिटेन के अधिकारियों ने बताया कि देश में जब्त किए गए 90% “खतरनाक” नकली खिलौने लाबूबू के नकली वर्जन हैं. अब तक 2.59 लाख नकली खिलौने पकड़े जा चुके हैं, जिनकी कीमत करीब 37 करोड़ रुपये (3.5 मिलियन पाउंड) है. इनमें से 2.36 लाख खिलौने Pop Mart के नकली लाबूबू निकले हैं.

इन नकली खिलौनों की वजह से कई जगहों पर स्टोर्स में भीड़ और अफरातफरी की स्थिति बन गई थी, क्योंकि लोग सस्ते में ये खिलौने खरीदने दौड़ पड़े थे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj