Quinton De Kock U Turn Retirement smashes Century: संन्यास तोड़कर लौटा बल्लेबाज… शतक जड़कर मनाया वापसी का जश्न, गिब्स को पीछे छोड़ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की बराबर

Last Updated:November 07, 2025, 01:12 IST
Quinton De Kock century: क्विंटन डी कॉक की रिकॉर्ड सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया. संन्यास तोड़कर वापस आने वाले डीकॉक के वनडे करियर की यह 22वीं सेंचुरी है. उन्होंने हर्शेल गिब्स को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 21 वनडे शतक जड़े थे.
डी कॉक ने वनडे करियर का 21वां शतक जड़कर टीम को दिलाई जीत.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी का जश्न शतक के जरिए मनाया.डी कॉक के शानदार शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. डी कॉक ने इस सीरीज के जरिए संन्यास से वापसी की है. उन्होंने इससे पहले वनडे को अलविदा कह दिया था. लेकिन दो साल के बाद उन्होंने संन्यास तोड़कर वनडे में वापसी की. फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में नाबाद 123 रन बनाकर डी कॉक ने टीम की आसान जीत सुनिश्चित की. साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बराबरी भी कर ली. डी कॉक ने अपने वनडे करियर का 22वां शतक जड़ा. उन्होंने हर्शेल गिब्स को पीछे छोड़ा जिन्होंने 21 शतक जड़े थे.
दक्षिण अफ्रीका ने 40.1 ओवर में दो विकेट पर 270 रन बनाए और पाकिस्तान के 50 ओवर में नौ विकेट पर 269 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. डिकॉक ने युवा खिलाड़ी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (46) के साथ 81 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.उन्होंने टोनी डी ज़ोरज़ी (63 गेंदों में 76 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 137 गेंदों पर 153 रनों की साझेदारी ने जीत की नींव रखी.
डिकॉक का 22वां वनडे शतक 96 गेंदों पर पूरा हुआ. उन्होंने कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ मिलकर लगभग 10 ओवर शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई. इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान का पांचवें ओवर तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 22 रन था. इसके बाद सैम अयूब (53) और सलमान अली आगा (69) ने अर्धशतक जमाए और चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की.
मोहम्मद नवाज़ ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 59 रनों की पारी खेलकर मेजबान टीम के लिए एक प्रतिस्पर्धी स्कोर सुनिश्चित किया. पाकिस्तान ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर दो विकेट से मामूली जीत हासिल की. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर ने 46 रन देकर चार विकेट लिए और लेग स्पिनर नकाबा पीटर ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 55 रन देकर तीन विकेट लिए. दोनों टीमें शनिवार को फैसलाबाद में तीसरे और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 07, 2025, 01:12 IST
homecricket
संन्यास तोड़कर लौटा बल्लेबाज… शतक जड़कर मनाया वापसी का जश्न



