Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की घर में सरप्राइज एंट्री, खुशी में झूमे मृदुल-अशनूर, फरहाना के चेहरे से उड़ा रंग

Last Updated:November 07, 2025, 09:14 IST
Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस 19 में प्रणित मोरे की डेंगू से रिकवरी के बाद धमाकेदार वापसी हुई, जिससे गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी समेत फैंस बेहद खुश हैं. #WelcomeBackPranit सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
ख़बरें फटाफट
प्रणित मोरे का वापसी से फैंस खुश हैं.
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 19’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है… शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट और स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे अब घर में वापसी कर चुके हैं. बीते हफ्ते डेंगू की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद उनके फैन्स और साथी घरवाले बेहद निराश थे. लेकिन, अब मेकर्स ने उनके रिटर्न का धमाकेदार प्रोमो जारी कर दर्शकों को खुश कर दिया है. प्रणित मोरे को वापस घर में देख जहां उनके दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. वहीं, फरहाना भट्ट और कुनिका के चेहरा का रंग उड़ा-उड़ा दिखाई दिया.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो जारी कर सभी को चौंका दिया है. इस प्रोमो में स्टोर रूम की घंटी बजती है और नीलम गिरी एक्साइटेड होकर अंदर झांकती हैं. वहां किसी को छिपा हुआ देखकर वह डर जाती हैं और बाहर आकर सबको बताती हैं. इसके बाद बेडरूम में आराम कर रहे मृदुल जाते हैं और देखते हैं. स्टोर रूम के अंदर झांकते ही मृदुल का चेहरा खुशी से चमक उठता है और उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हालांकि, प्रोमो में सीधे तौर पर प्रणीत को नहीं दिखाया गया है, लेकिन मृदुल की मुस्कान ने लोगों को सबकुछ समझा दिया.
ट्रेंड कर रहा #WelcomeBackPranit
प्रोमो को देखने के बाद से सोशल मीडिया पर #WelcomeBackPranit ट्रेंड करने लगा है. प्रोमो में कुनिका सदानंद और फरहाना को देख लग रहा है कि प्रणित की वापसी से वो बिलकुल भी खुश नहीं हैं.
View this post on Instagram



