Which is more prone to scam iPhone or Android security shocking study safest phone- सस्ते एंड्रॉयड के आगे डेढ़ लाख का iPhone भी फेल! यकीन नहीं होगा कौन सा निकला सबसे सेफ स्मार्टफोन

Last Updated:November 07, 2025, 10:23 IST
नए रिसर्च में पता चला है कि iPhone यूज़र्स स्पैम और फ्रॉड मैसेज के लिए Android यूज़र्स की तुलना में 58% ज्यादा टारगेट किए जाते हैं. Google Pixel 10 AI सिक्योरिटी के साथ सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन है.
एंड्रॉयड या आईफोन, किसपर ज्यादा खतरा?
अगर आप सोचते हैं कि एक-डेढ़ लाख का आईफोन खरीदने के बाद आपका पर्सनल डेटा पूरी तरह सुरक्षित है, तो आप गलत हैं. ये कोई आम राय नहीं, बल्कि एक नए अंतरराष्ट्रीय शोध से पता चला है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone चलाने वाले लोग Android यूज़र्स के मुकाबले कहीं अधिक स्पैम और फ्रॉड मैसेज के शिकार हो रहे हैं. रिसर्च में पाया गया कि एंड्रॉयड यूज़र्स को iPhone यूज़र्स के मुकाबले 58% कम स्पैम मैसेज मिलते हैं. इसका मतलब है कि एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों को फिशिंग और स्कैम मैसेज बहुत कम प्राप्त होते हैं.
गूगल और यूगॉव ने भारत सहित कई देशों में ये अध्ययन किया है, जिसमें भारत और ब्राज़ील के 5,000 स्मार्टफोन यूज़र्स शामिल थे. इस अध्ययन के मुताबिक, कई एंड्रॉयड यूज़र्स ने दावा किया कि उन्हें कोई भी स्कैम मैसेज नहीं मिला. वहीं iPhone यूज़र्स को 58% ज़्यादा फ्रॉड मैसेज प्राप्त हुए. यूजर्स ने कहा कि iPhones पर साइबर अटैक का खतरा अधिक रहता है.
सिक्योरिटी सिस्टम और रिस्क का फर्करिपोर्ट के मुताबिक, यह बड़ा अंतर iOS और Android के डिफॉल्ट सिक्योरिटी और मैसेज फिल्टरिंग सिस्टम्स के कारण है. डेटा से पता चला कि iPhone यूज़र्स को 96% ज़्यादा स्कैम मैसेज मिलते हैं. जबकि Android यूज़र्स को 96% कम स्पैम टेक्स्ट प्राप्त होते हैं.
सबसे सुरक्षित निकला Google Pixel 10एक अन्य सर्वे लेवियथन सिक्यूरिटी ग्रुप ने किया है, जिसमें iPhone 17, Google Pixel 10, Motorola Razr+ और Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे प्रीमियम फोनों की तुलना की गई. नतीजों में सामने आया कि Google Pixel 10 Pro ने सबसे मज़बूत स्कैम और फ्रॉड प्रोटेक्शन दिया.
Google के मुताबिक, AI-बेस्ड फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे हर साल दुनियाभर में $400 अरब से अधिक का नुकसान हो रहा है. इसे रोकने के लिए एंड्रॉयड में AI तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. यह सिस्टम हर महीने 10 अरब से ज्यादा स्पैम कॉल और मैसेज ब्लॉक करता है.
अध्ययन के अनुसार, फिलहाल Google Pixel 10 सीरीज़ को सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन माना जा रहा है क्योंकि इसके इनबिल्ट AI फीचर्स यूज़र्स को साइबर अटैक्स से प्रभावी ढंग से बचाते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 07, 2025, 10:23 IST
hometech
सस्ते एंड्रॉयड के आगे डेढ़ लाख का iPhone भी फेल! यकीन नहीं होगा कौन सा है सेफ



