Entertainment
हीरो को देख जब मतवाली हुईं हेमा मालिनी, वादियों में कह दी दिल की बात, तन-मन में उठने लगीं प्यार की लहरें

साल 1981 में एक फिल्म आई थी ‘कुदरत’ जिसमें स्वर्ग सुंदरी हेमा मालिनी ने अपने से बड़े राजेश खन्ना के साथ वादियों के बीच रोमांस किया था. फिल्म में दोनों पर एक गाना फिल्माया गया था जो आजतक लोगों की जुबांपर चढ़ा हुआ है. ‘तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया पिया पिया बोले रे मेरा जिया…’ फिल्म ‘कुदरत’ का ये गाना सुपरहिट हुआ था. इसमें हेमा मालिनी स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा जैसी लगती हैं जो राजेश खन्ना के सामने अपने प्यार का इजहार करती हैं
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
हीरो को देख जब मतवाली हुईं हेमा मालिनी, वादियों में कह दी दिल की बात



