झीलों की नगरी में बजेगी शहनाई – रश्मिका और विजय की शाही शादी पर सबकी नजरें, जगमगाएगा जगमंदिर पैलेस

Last Updated:November 07, 2025, 16:23 IST
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर बनने जा रही है बॉलीवुड और टॉलीवुड के सितारों की शाही शादी की साक्षी. साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना 26 फरवरी को सात फेरे लेंगे जग मंदिर पैलेस में. शहर के लग्जरी होटल्स बुक हो चुके हैं और तैयारियां शाही अंदाज में जारी हैं.
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर बॉलीवुड और टॉलीवुड के सितारों की शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है. मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की शादी इसी शहर में होने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह शाही विवाह समारोह 26 फरवरी को आयोजित होगा. शादी की तैयारियां अब जोरों पर हैं और शहर के कई ऐतिहासिक व लग्जरी होटल्स बुक हो चुके हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, शादी का मुख्य कार्यक्रम जग मंदिर पैलेस में होगा, जो पिछोला झील के बीच स्थित है और अपनी खूबसूरती व शाही माहौल के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. बताया जा रहा है कि रश्मिका हाल ही में उदयपुर पहुंची थीं और उन्होंने खुद वेन्यू का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सिटी पैलेस, लेक पैलेस और कुछ अन्य वेडिंग वेन्यू भी देखे थे.

शहर के होटल इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, शादी के लिए लेक पैलेस, सिटी पैलेस, जग मंदिर और अन्य पांच सितारा होटलों की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. इन होटलों में मेहमानों के ठहरने से लेकर संगीत, हल्दी और रिसेप्शन तक के कार्यक्रम तय किए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और गोपनीयता को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

उदयपुर अब देश-विदेश के सेलिब्रिटीज के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन वेडिंग हब बन चुका है. इससे पहले परीनिधि चोपड़ा, ईरा खान और कई विदेशी कपल्स ने भी यहां शाही अंदाज में शादी रचाई थी, रश्मिका और विजय की शादी भी इन्हीं शादियों की तरह एक रॉयल अफेयर होने वाली है, जिसमें देश-विदेश से चुनिंदा मेहमानों के आने की संभावना है.

हाई-प्रोफाइल शादी से शहर के पर्यटन और होटल कारोबार को भी बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है. अनुमान है कि शादी के दौरान करीब 200 से अधिक मेहमान उदयपुर आएंगे और करीब 15 से 20 करोड़ रुपये का कारोबार होगा.

उदयपुर के स्थानीय वेडिंग प्लानर्स, फ्लोरिस्ट्स और सजावट कंपनियों को भी इस आयोजन से खासा फायदा मिलेगा. फिलहाल शहर में इस खबर को लेकर उत्साह का माहौल है और लोग बेसब्री से इस शाही शादी का इंतजार कर रहे हैं.
First Published :
November 07, 2025, 16:23 IST
homerajasthan
उदयपुर में बजेगी शहनाई! रश्मिका-विजय देवरकोंडा की शाही शादी तय



