Entertainment
‘मारी सिक्सर के 6 गोली छाती में रे…’ सुनिए वो गाना, जिसका पीएम मोदी ने रैली में किया जिक्र

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में रैली के दौरान विपक्षी पार्टी मानसिकता को उजागर करने की कोशिश की. उन्होंने उन भोजपुरी गानों का जिक्र किया, जिसके जरिये आरजेडी चुनाव प्रचार कर रही है. पीएम मोदी ने भभुआ की रैली में कहा, ‘उनका एक और गाना चल रहा है, ‘मारी सिक्सर के 6 गोली छाती में रे. यही इनका तौर तरीका है. यही अपना प्लान है. इनसे कोई भी सवाल पूछेगा तो यही जवाब मिलेगा. मार अब सिक्सर के, छह गोली छाती में. साथियों, यही जंगल राज की आहट है.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘मारी सिक्सर के 6 गोली छाती में रे…’ सुनिए वो गाना, जिसका पीएम ने किया जिक्र



