Entertainment
8 मिनट 15 सेकंड के गाने में हीरोइन से टूटकर प्यार करते हैं अजय देवगन, रोमांटिक है या सैड? होश उड़ा देगा सॉन्ग

अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कच्चे धागे’ का गाना ‘तेरे बिन नहीं जीना मार जाना ढोलना’ 8 मिनट 15 लंबा है. इस गाने में अजय, मनीषा कोइराला के साथा रोमांस करते हुए नजर आते हैं. हालांकि, यह गाना रोमांटिक है या सैड, इसे देखकर आप कन्फ्यूज होंगे. इसमें रोमांस के साथ-साथ दुख देखने को मिलता है. मनीषा कोइराला की आंखों में आंसू दिखते हैं. लेकिन गाने को बोल बहुत अच्छे हैं, जिसे आनंद बख्शी ने लिखा है. इसके म्युजिक डायरेक्टर नुसरत फतेह अली खान हैं. इसे सुखविंदर सिंह ने गाया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अजय देवगन का 8 मिनट 15 सेकंड का वो गाना, जिसमें हीरोइन से टूटकर करते हैं प्यार



