National

Rajnath Singh Exclusive Interview Tejas Fighter Jet AMCA Engine Drone Rafale Top 10 Quotes | Exclusive: तेजस, ब्रह्मोस से राफेल-AMCA और ड्रोन तक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से एक्सक्लूसिव बातचीत में रक्षा नीति, सैन्य आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत अब ‘डिफेंस इम्पोर्टर’ नहीं, बल्कि ‘डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पावर’ बन चुका है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल की सफलता से लेकर AMCA प्रोजेक्ट, ब्रह्मोस एक्सपोर्ट, ड्रोन इंडस्ट्री और S-400 मिसाइल सिस्टम तक… राजनाथ ने हर अहम मुद्दे पर स्पष्ट रुख दिखाया. उनका संदेश सीधा था, ‘भारत अब किसी के दबाव में नहीं, अपनी शर्तों पर चलेगा.’ पढ़ें, राजनाथ सिंह के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

1. राफेल ने ऑपरेशन सिंदूर में दिखाया ‘करिश्मा’

राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘राफेल ने अपनी क्षमताओं से करिश्मा किया है.’ उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल ने सटीकता, स्पीड और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमता से भारतीय वायुसेना की ताकत को साबित किया. उन्होंने कहा कि 114 नए राफेल जेट्स पर बातचीत जारी है. सौदा बड़ा है और बातचीत जटिल, लेकिन प्रगति उम्मीद के मुताबिक हो रही है. उन्होंने कहा, ‘भारत की एयर सुपीरियरिटी अब निर्विवाद है, और राफेल इसका प्रतीक बन चुका है.’

2. मिग-21 रिटायर, तेजस पर पूरा भरोसा

मिग-21 के विदाई के साथ राजनाथ ने साफ कहा कि अब भारत की उम्मीद तेजस पर टिकी है. उन्होंने कहा कि तेजस न सिर्फ मिग का रिप्लेसमेंट है बल्कि अगली पीढ़ी के कॉम्बैट मिशन का आधार बनेगा. तेजस के नए बैच पर काम तेजी से चल रहा है. साथ ही, मार्क-2 और नेवल वर्जन की टेस्टिंग में भी गति लाई गई है. राजनाथ ने कहा, ‘तेजस ने साबित किया है कि भारत खुद अपना फाइटर डिजाइन और बना सकता है.’

3. अब भारत में ही बनेगा फाइटर जेट इंजन

राजनाथ सिंह ने बड़ा ऐलान किया कि भारत अब अपने फाइटर जेट इंजनों का उत्पादन खुद करेगा. उन्होंने कहा कि अगले एक साल में इस दिशा में ठोस प्रगति होगी. उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे इंजनों की तकनीक, निर्माण और सर्विसिंग, सब भारत में हो. अब यह भारत की जमीन पर और भारतवासियों के हाथों से बनेगा.’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj