Jaipur Agra Highway to Get 10 New Flyovers by NHAI

Last Updated:November 08, 2025, 09:12 IST
Dausa Development: जयपुर-आगरा हाईवे पर एनएचएआई ने ₹286 करोड़ की परियोजना शुरू की है. इसके तहत 10 नए फ्लाईओवर बनेंगे, जिनमें से 7 दौसा जिले में होंगे. यह योजना पिछले तीन वर्षों में हुई 234 मौतों के बाद लाई गई है, जिसका उद्देश्य हादसों में कमी लाना और ट्रैफिक सिस्टम में सुधार करना है.
दौसा. जयपुर–आगरा नेशनल हाईवे संख्या 21 पर ट्रैफिक जाम और सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक बड़ी योजना तैयार की है. एनएचएआई ने जयपुर से लेकर महवा तक के बीच 10 नए फ्लाईओवर बनाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं. इस परियोजना से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और यात्रियों को सुगम आवाजाही मिलेगी. यह कदम हाईवे को हादसा-मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
इन 10 फ्लाईओवरों में से 7 फ्लाईओवर दौसा जिले में बनाए जाएंगे, जिससे दौसा क्षेत्र को इस परियोजना का सबसे अधिक फायदा मिलेगा. दौसा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है. फिलहाल निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में है और इस माह के अंत तक काम शुरू हो सकता है. इससे स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी.
₹286 करोड़ की लागत से होगा निर्माणजयपुर-आगरा हाईवे पर फिलहाल 12 फ्लाईओवर पहले से बने हैं. अब 10 नए फ्लाईओवर जोड़ने की योजना है. एनएचएआई इस परियोजना पर लगभग ₹286.25 करोड़ खर्च करेगा. यह हाईवे 183 किमी लंबा है, जिस पर प्रतिदिन करीब 17 हजार वाहन गुजरते हैं. नए फ्लाईओवरों के जुड़ने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा.
तीन साल में 234 मौतें, एनएचएआई ने बनाया मास्टर प्लानपिछले तीन वर्षों में इस मार्ग पर 293 सड़क हादसों में 234 लोगों की मौत और 474 घायल हुए थे. इन गंभीर आंकड़ों के बाद एनएचएआई ने इसे ‘हाई रिस्क जोन’ घोषित किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए, प्राधिकरण ने फ्लाईओवर, अंडरपास और सर्विस रोड निर्माण की योजना बनाकर एक मास्टर प्लान तैयार किया.
सर्विस रोड और अंडरपास भी बनेंगेफ्लाईओवरों के साथ एनएचएआई सर्विस रोड और नालों का निर्माण भी करेगा. पुलिस लाइन चौराहा पर 70 मीटर चौड़ा अंडरपास बनेगा, जो परियोजना का सबसे बड़ा हिस्सा होगा. इसके अलावा, सिकंदरा चौराहा फ्लाईओवर सबसे लंबा (815 मीटर) होगा, जिसकी लागत ₹34.57 करोड़ होगी. ये निर्माण कार्य हाईवे को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाएंगे.
लोगों को मिलेगा बड़ा लाभइन फ्लाईओवरों के बनने से दौसा, बस्सी, सिकंदरा और मानपुर क्षेत्र के लोगों को जाम और दुर्घटनाओं से बड़ी राहत मिलेगी. स्थानीय व्यवसायियों और यात्रियों दोनों को फायदा होगा. विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रैफिक गति औसतन 40 किमी/घं. से बढ़कर 70 किमी/घं. तक पहुंच जाएगी, जिससे सफर का समय कम होगा और ईंधन की बचत भी होगी.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
November 08, 2025, 09:12 IST
homerajasthan
Dausa News: NHAI का मास्टर प्लान, जयपुर से महवा तक बनेंगे 10 फ्लाईओवर



