WhatsApp cross messaging feature soon to release users can chat from one app to different apps- WhatsApp यूज़र्स Arattai ऐप पर डायरेक्ट कर सकते हैं मैसेज, एक ऐप से किसी पर भी हो जाएगी चैट

Last Updated:November 08, 2025, 11:11 IST
WhatsApp की नई क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग फीचर EU में बीटा टेस्ट में है. अगर भारत में लॉन्च हुआ तो यूज़र्स WhatsApp से Arattai जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप्स को भी मैसेज भेज सकेंगे.यानी कि बिना दूसरी ऐप इंस्टॉल किए किसी भी ऐप पर डायरेक्ट मैसेज किया जा सकेगा.
WhatsApp से दूसरे किसी भी ऐप पर मैसेज हो जाएगा.
WhatsApp अब एक नई क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग फीचर पर काम कर रहा है, जो जल्द ही यूज़र्स को दूसरे ऐप्स पर भी मैसेज भेजने की सुविधा देगा. इस नए फीचर के जरिए WhatsApp यूज़र्स सीधे भारत के होमग्रोन मैसेंजर Arattai और अन्य ऐप्स पर चैट कर पाएंगे, वह भी बिना उन्हें इंस्टॉल किए. फिलहाल ये फीचर सिर्फ यूरोप में बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है.
इस फीचर के टेस्टिंग को EU के डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) के नियमों के चलते लॉन्च किया गया है. ये नियम बड़ी टेक कंपनियों को निर्देश देते हैं कि वे अपने प्लेटफॉर्म्स को खुला रखें, और यूज़र्स को दूसरे ऐप्स के साथ मैसेजिंग की सुविधा दें. इसका मतलब है कि WhatsApp अब किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप के यूज़र्स के साथ मैसेज भेजने की क्षमता देगा.
मौजूदा समय में ये फीचर सिर्फ BirdyChat ऐप के लिए उपलब्ध है, लेकिन यह हिंट देता है कि आने वाले समय में WhatsApp दूसरे प्लेटफॉर्म्स के साथ भी इंटरऑपरेबल हो सकता है. Zoho के फाउंडर, श्रीधर वेम्बू ने हमेशा ये सुझाव दिया है कि मैसेजिंग ऐप्स को UPI और ईमेल जैसी इंटरऑपरेबिलिटी अपनानी चाहिए, ताकि मैसेज सिस्टम ‘क्लोज्ड गार्डन’ न बनी रहे.
भारत में WhatsApp और Arattai के बीच ये फीचर अभी उपलब्ध नहीं है. Arattai कॉल्स पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है, लेकिन मैसेजेस पर नहीं. इसलिए इसकी स्वीकृति में थोड़ी देरी हो सकती है. अगर भारत में भविष्य में इंटरऑपरेबिलिटी नियम लागू होते हैं, तो WhatsApp संभवतः यह फीचर भारतीय यूज़र्स के लिए भी पेश करेगा.
ये नया फीचर यूज़र्स के लिए काफी काम का साबित होगा. इससे उन्हें अलग-अलग मैसेजिंग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं होगी और चैटिंग का अनुभव और भी आसान और सहज होगा.
WhatsApp की यह क्रॉस-प्लेटफॉर्म पहल डिजिटल मार्केट्स की बढ़ती जरूरत और यूज़र्स के बेहतर एक्सपीरिएंस की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 11:10 IST
hometech
WhatsApp यूज़र्स Arattai ऐप पर डायरेक्ट कर सकते हैं मैसेज, एक ऐप से किसी पर भी



