‘चिलगम’ गाने पर अश्लीलता के आरोप के बीच मलाइका अरोड़ा का बेबाक बयान- ‘यह बोल्ड और मजेदार है’

Last Updated:November 08, 2025, 18:48 IST
यो यो हनी सिंह के साथ मलाइका अरोड़ा के नए गाने ‘चिलगम’ ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. गाने के कुछ हिस्सों में मलाइका अरोड़ा कुछ ऐसी हरकतें करती दिखीं, जिसे लोग वल्गर बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. गाने में जितना ग्लैमर है, उसके बोल उतने ही देसी हैं. सोशल मीडिया पर लोग गाने की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
नई दिल्ली: सिंगर हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो ‘चिलगम’ में मलाइका अरोड़ा के आपत्तिजनक डांस स्टेप पर लोग नाराज हो रहे हैं. गाने पर विवाद के बीच एक्ट्रेस ने खुलकर बात की. बॉलीवुड हीरोइन ने सिंगर-रैपर के साथ काम करने के अनुभव को मजेदार बताया. उन्होंने ट्रोलिंग के बीच म्यूजिक वीडियो को ‘बोल्ड’ कहा और इसे ‘ग्लैमर और पागलपन का मेलजोल’ बताया. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

मलाइका ने आईएएनएस के हवाले से कहा, ‘चिलगम पर काम करना मजेदार था – यह बोल्ड है, एटीट्यूड से भरा हुआ है. यो यो हनी सिंह की एनर्जी संक्रामक है. जब आप सेट पर होते हैं तो आप उनकी वाइब से मेल नहीं खा सकते.’ (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

मलाइका अरोड़ा आगे कहती हैं, ‘यह तुरंत आपके मूड को सही कर देता है. इसने मुझे स्क्रीन पर बेफिक्र पक्ष को जताने को मौका दिया. मुझे लगता है कि दर्शक भी उस एनर्जी को महसूस करेंगे.’ (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

मलाइका अरोड़ा के म्यूजिक वीडियो की जमकर आलोचना हो रही है. इंस्टाग्राम पर वीडियो का टीजर शेयर होने के बाद नेटिजेंस ने निराशा जाहिर की और बॉलीवुड हीरोइन की आलोचना की. कुछ लोगों ने तर्क दिया कि गाना बेबाक नहीं, बल्कि अश्लील लग रहा है, जबकि अन्य लोगों ने निर्माताओं से इसे हटाने की अपील की. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

गाने ‘चिलगम’ पर एक यूजर ने लिखा, ‘वह इसे सही तरीके से नहीं कर सकती और इसलिए यह अश्लील लगता है. यही बात ‘मेरे महबूब’ गाने में तृप्ति के साथ भी हुई थी. पहले ये कोरियोग्राफर सबसे वल्गर मूव्स के साथ आते हैं और फिर अगर एक्ट्रेस इसे समेट नहीं पाती, तो उन्हें ऑनलाइन शर्मिंदा किया जाता है.’ (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

दूसरे यूजर ने कहा, ‘मैं अपील करता हूं इस वीडियो को हटा दें.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मलाइका प्लीज सही बर्ताव करें.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘समस्या यह है कि यह बेबाक या आकर्षक भी नहीं है. यह सिर्फ अश्लील है. आप बच सकते हैं अगर आप जानते हैं कि इसे वाकई में अच्छा कैसे दिखाना है. बस पुराने प्रोजेक्ट्स को देखें जिनमें मलाइका थी और इसकी तुलना इस एक से करें.’ (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

मलाइका अरोड़ा ने कई लोकप्रिय आइटम सॉन्ग किए हैं, जिनमें ‘छैय्या छैय्या’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’, ‘अनारकली डिस्को चली’ और ‘माही वे’ शामिल हैं. मलाइका ने आइटम सॉन्ग्स का हिस्सा बनने पर खुलकर बात की. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

मलाइका अरोड़ा ने टीएचआर इंडिया को बताया, ‘वे पहले ज्यादातर ग्लैमर और ड्रामे के बारे में होते थे, अक्सर एक महिला की शख्सियत से अलग. आज, फिल्ममेकर ज्यादा जागरूक हैं. यह उत्तेजक के बारे में कम और परफॉर्मेंस के बारे में ज्यादा है. मैं इसे एक डेवल्पमेंट के रूप में मानती हूं.'<br />(फोटो साभार: YouTube/Videograb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 08, 2025, 18:48 IST
homeentertainment
‘चिलगम’ गाने पर अश्लीलता के आरोप के बीच मलाइका अरोड़ा का बेबाक बयान



