PAK vs SA 3rd ODI Match Report: पाकिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार अपने घर में SA को ODI सीरीज में दी मात

Last Updated:November 08, 2025, 21:07 IST
Pakistan first time win odi series vs South Africa home soil: पाकिस्तान ने पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी है. शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने सीरीज में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो वनडे जीतकर सीरीज 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
सैम अयूब ने लंबे समय बाद अर्धशतक जड़ा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में वनडे सीरीज में मात दी है. शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने पहला मैच हारने के बाद बेहतरीन वापसी की. पाकिस्तान ने सीरीज में पिछड़ने के बाद लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. तीसरे और आखिरी वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. स्पिनर अबरार अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 25.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली.पाकिस्तान की ओर से युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने 70 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 45 गेंदों पर 32 रन बनाए वहीं बाबर आजम 32 गेंदों पर 27 रन बनाए. पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी सीरीज जीत है. उसने दक्षिण अफ्रीका खिलाफ पिछली पांच वनडे सीरीज में से चार में जीत हासिल की है.
सैम अयूब ने लंबे समय बाद अर्धशतक जड़ा.
दक्षिण अफ्रीका की टीम 37.5 ओवर में 143 रन पर ढेर हो गईइससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 37.5 ओवर में 143 रन पर ढेर हो गई.विकेटकीपर ओपनर डी कॉक ने सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के लिए 53 रन की पारी खेली जबकि लुहान ड्री प्रीटोरियस 45 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.कप्तान मैथ्यू ब्रीट्जके ने 35 गेंदों पर 16 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच बने स्पिनर अबरार अहमद ने 4 विकेट चटकाए जबकि शाहीन अफरीदी, सलमान आगा और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट लिए.
डी कॉक बने प्लेयर ऑफ द सीरीजविकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. डी कॉक ने तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने इस सीरीज के जरिए संन्यास तोड़कर वापसी की थी. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने वापसी सीरीज को यादगार बना दिया. डी कॉक ने इस सीरीज में एक शतक भी जड़ा.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 21:07 IST
homecricket
पाकिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार अपने घर में SA को ODI सीरीज में दी मात



