| Rajasthan News | Jaisalmer News |

Last Updated:November 08, 2025, 20:06 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में सेना की एक मिसाइल अभ्यास के दौरान टारगेट से भटककर भादरिया गांव में गिर गई. मिसाइल गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना पर सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के कारण मिसाइल मिस-टारगेट हुई थी.
ख़बरें फटाफट

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेना की एक मिसाइल अपने निर्धारित लक्ष्य से भटककर गांव की ओर आ गई. यह मिसाइल जमीन से हवा में दागी गई थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते वह टारगेट से भटक गई और भादरिया गांव में आकर गिर पड़ी. मिसाइल गिरते ही इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सौभाग्य से इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई और न ही किसी प्रकार का बड़ा नुकसान हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, सेना की ओर से लाठी क्षेत्र स्थित फिल्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान यह मिसाइल चलाई गई थी. अभ्यास का उद्देश्य ‘जमीन से हवा में टारगेट’ को निशाना बनाना था, लेकिन मिसाइल मिस-टारगेट होकर नियंत्रण से बाहर चली गई. ग्रामीणों ने बताया कि मिसाइल गांव की सीमा में आकर गिरी, जिससे आसपास का इलाका कुछ देर के लिए धूल और धुएं से भर गया. गनीमत रही कि जिस स्थान पर मिसाइल गिरी, वहां आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण और सेना अधिकारीमिसाइल गिरने की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने तुरंत सेना के अधिकारियों और ठेकेदार को इसकी सूचना दी. कुछ देर बाद सेना की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और इलाके को घेर लिया. ग्रामीणों के अनुसार, सेना ने एहतियातन क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि मिसाइल के मार्गदर्शन प्रणाली (guidance system) में तकनीकी खामी आई थी.
किसी प्रकार की जनहानि नहीं, जांच में जुटी सेनासेना अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल गिरने से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे घटना स्थल के पास न जाएं, क्योंकि जांच प्रक्रिया चल रही है. घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. फिलहाल सेना इस बात की जांच कर रही है कि मिसाइल टारगेट से कैसे भटकी और ऐसी स्थिति दोबारा न बने इसके लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
November 08, 2025, 20:06 IST
homerajasthan
मिसाइल गिरी, कांप उठा गांव… सेना के अभ्यास के दौरान हुआ बड़ा धमाका, लोग सहमे



