बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी, 1983 से 1988 के बीच मचाया ऐसा बवंडर, 5 साल में दीं 13 हिट फिल्में, पहचाना?

Last Updated:November 08, 2025, 22:46 IST
Bollywood Superhit Jodi: गोविंदा-करिश्मा कपूर और काजोल-शाहरुख खान, हिंदी सिनेमा की कुछ पॉपुलर जोड़ियां हैं, जिनकी फिल्मों से 90 का दौर गुलजार रहा. लेकिन जिस जोड़ी की आज सबसे कम चर्चा होती है, वह 80 के दशक में फिल्ममेकर के फेवरेट थे. उन्होंने तब 5 साल के अंतराल (1983-1988) में 16 फिल्में साथ में कीं, जिनमें से 13 बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. 
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी की बात आती है, तो 80 के दशक की लीजेंड्री जोड़ी का जिक्र जरूर आता है, जिसने पांच साल में 13 हिट फिल्में दी थीं. उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त थी, जिससे किसी से कोई मुकाबला नहीं था. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का असर बॉक्स ऑफिस पर भी खूब दिखा. उन्होंने साथ में स्क्रीन पर कमाल कर दिया था. (AI से जेनरेटेड इमेज)

1980 के दौर में बॉक्स ऑफिस पर जितेंद्र-श्रीदेवी का जादू नजर आया. दोनों ने 1983 से 1988 के बीच 16 फिल्में साथ में कीं, जिनमें से 13 हिट रहीं. यह उनकी पॉपुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है.

श्रीदेवी-जितेंद्र की फिल्में सिर्फ सफल नहीं हुईं, इसने 80 के दशक के सिनेमा को गढ़ा भी, जो आगे चलकर संगीत-संस्कृति की पहचान बनीं. <br />दोनों ‘हिम्मतवाला’, ‘जानी दोस्त’, ‘जस्टिस चौधरी’, ‘मवाली’, ‘अकलमंद’, ‘तोहफा’, ‘बलिदान’, ‘सुहागन’, ‘घर संसार’, ‘धर्म अधिकारी’, ‘मजाल’, ‘औलाद’ और ‘सोने पे सुहागा’ में साथ दिखे थे.

श्रीदेवी-जितेंद्र की 16 फिल्मों में तीन फिल्में ऐसी थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं. दर्शक इनके साथ जुड़ाव महसूस नहीं कर पाए. इनमें 1985 में आई ‘सरफरोश’ , आग और शोला (1986) और हिम्मत और मेहनत (1987) शामिल हैं. चंद असफलताओं के बावजूद हिट जोड़ी की सक्सेस रेट काफी हाई है.

श्रीदेवी-जितेंद्र की जोड़ी की सफलता के कई कारण थे. दोनों सितारे हावभाव के साथ अपने डांस स्टाइल के लिए मशहूर थे, जो उनकी फिल्मों की पहचान भी बन गई.

श्रीदेवी-जितेंद्र की फिल्में अक्सर फैमिली दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती थीं, जिनमें इमोशनल कहानियां और आकर्षक संगीत होता था.

श्रीदेवी-जितेंद्र की कई फिल्में साउथ सिनेमा के फिल्ममेकर्स ने बनाई थीं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कहानी और सीन्स का अनोखा संगम दिखाया.

श्रीदेवी ने बाद में अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ हिट जोड़ी बनाई, लेकिन 80 के दशक की शुरुआत में जितेंद्र के साथ उनकी जोड़ी उनके करियर का अहम पड़ाव थी. उनकी फिल्में आज भी अपनी पुरानी यादों और एंटरटेनमेंट के लिए मशहूर हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 08, 2025, 22:46 IST
homeentertainment
बॉलीवुड की वो सुपरहिट जोड़ी, 5 साल में दीं 13 हिट फिल्में, 80s में किया राज



