Gold Silver Price Udaipur: उदयपुर में सोना-चांदी के भाव गिरे, खरीदारों को राहत, वेडिंग सीजन में लौटी रौनक, जानें ताजा रेट

उदयपुर. वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ ही सोना और चांदी के बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार को एक बार फिर सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे खरीदारों को कुछ राहत मिली है. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, रविवार को शुद्ध चांदी की कीमत ₹1,51,000 प्रति किलो रही, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹1,50,000 प्रति किलो रही. वहीं, शुद्ध सोने की कीमत ₹1,22,500 प्रति 10 ग्राम रही, जेवराती सोना ₹1,17,600 और 22 कैरेट सोना ₹1,12,700 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया.
वहीं, शुक्रवार को दर्ज भावों से तुलना की जाए तो उस दिन शुद्ध चांदी ₹1,52,000 और 24 कैरेट सोना ₹1,23,500 प्रति 10 ग्राम पर था. यानी रविवार को चांदी में करीब ₹1,000 की गिरावट और सोने में ₹1,000 तक की कमी दर्ज की गई. लगातार बदलते भावों के चलते खरीदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, हालांकि कीमतों में कमी से वेडिंग सीजन की खरीदारी में थोड़ी रौनक लौट आई है.
ग्राहक हल्के और डिजाइनर लंहगे पसंद कर रहे हैं
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि इस बार वेडिंग सीजन में ग्राहकों की डिमांड तो बढ़ी है, लेकिन बजट एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. ग्राहक अब हल्के वजन की ज्वेलरी और नए डिजाइन के सेट्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं ताकि बजट में भी फिट हो और लुक भी शानदार बने. उदयपुर के अलंकार ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि इस बार वेडिंग सीजन की खरीदारी काफी अच्छी चल रही है. हालांकि सोने-चांदी के बढ़ते दामों के कारण ग्राहकों के बजट पर असर पड़ा है, इसलिए हम उनके बजट के अनुसार ज्वेलरी तैयार कर रहे हैं.
कीमत में स्थिरता रही तो बाजार में बढ़ेगी खीदारी
उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि हर ग्राहक को उनके पसंदीदा डिजाइन में उचित दाम पर ज्वेलरी उपलब्ध कराई जा सके. वहीं कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में अगर कीमतों में स्थिरता बनी रहती है तो बाजार में खरीदारी और बढ़ सकती है. फिलहाल गिरते भावों ने वेडिंग सीजन की शुरुआत में ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है.



