Ground Report: SIR सर्वे में हटाए जा रहे हैं मतदाताओं के नाम? जानिए क्या है सच्चाई, ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई हकीकत

Last Updated:November 09, 2025, 12:27 IST
Sikar SIR Ground Report: सीकर जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल की गई हैं. वे घर-घर जाकर मतदाताओं को बीएलओ के आने का समय बताएंगी ताकि सर्वे प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सके. बीएलओ द्वारा मतदाताओं की जानकारी जुटाई जा रही है, फिलहाल किसी का नाम हटाया नहीं जा रहा. 9 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची जारी होगी और 7 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.
सीकर. मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण को लेकर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में बीएलओ सर्वे कर रहे हैं. इसमें अब महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी जुटेंगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब घर जाकर बीएलओ के आने का दिन और समय की जानकारी मतदाताओं को देगी. ताकि एसआईआर सर्वे का काम जल्दी पूरा हो सके. सीकर में एसआईआर सर्वे का काम कर रहे बीएलओ सुभाष कुमार ने बताया कि अब तक जहां एसआईआर की प्रक्रिया हुई उसमें अनेक स्थानों पर बीएलओ के मतदाताओं तक नहीं पहुंचने की बात सामने आई.
इससे बचने व तय समय पर वास्तविक रूप से काम कराने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एसआईआर से जोड़ा गया है. इस कार्य का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में वास्तविक मतदाता को जोड़ने और गलत तरीके से सूचीबद्ध मतदाता की पहचान कर उसे मतदाता सूची से बाहर करना है. इस कार्य में बीएलओ को दो प्रतियों में प्रपत्र सौंपे गए हैं, जो घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे कर रहे हैं.
नाम नहीं हटाए जा रहे
लोकल 18 की टीम ने ग्राउंड पर जाकर बीएलओ सुभाष कुमार ने बात की तो उन्होंने बताया कि अभी एसआईआर सर्वे में किसी मतदाता का नाम नहीं हटाया जा रहा है. केवल अभी निर्वाचन विभाग के आदेश के अनुसार केवल मतदाता से जानकारियां ली जा रही है. उन्होंने बताया कि 2002 की मतदाता सूची के आधार पर सर्वे की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा नए नामों को जोड़ने को लेकर आवेदन भी किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी महिला की शादी हो गई है और उनका अभी भी वोटर लिस्ट में नाम पीहर में है तो उन्होंने ससुराल का मतदाता बनाने की प्रक्रिया भी जारी रखी. इस पूरे सर्वे में अभी किसी के नाम हटाने के आदेश नहीं दिए.
7 जनवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी होगी
जानकारी के अनुसार, करीब एक माह तक एसआईआर सर्वे में प्रपत्रों की जानकारी संग्रहित किया जाएगा. इसके अलावा 9 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची जारी की जाएगी. साथ ही 8 जनवरी से 31 जनवरी तक आपत्तियां मांगे जाने के साथ सुनवाई की जाएगी. फिर 7 जनवरी को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. ऐसे में अभी फिलहाल इस सर्वे में किसी भी मतदाता का नाम नहीं हटाया जा रहा है. बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर ये सर्वे कर रहे हैं.
मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरें
एसआईआर कार्यक्रम के तहत मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर भी जमा करा सकते हैं. आयोग ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करने की भी सुविधा दी है. आवेदन के लिए voters.eci.gov.in वेबसाइट पर फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध है. मतदाता केवल अपने लिए ही ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकता है. यह सुविधा उन मतदाताओं के लिए दी गई है जो बाहर रोजगार करते हैं और इस सर्वे के लिए घर नहीं आ सकते.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 09, 2025, 12:27 IST
homerajasthan
SIR सर्वे में हटाए जा रहे हैं मतदाताओं के नाम? जानिए क्या है सच्चाई



