Tips and Tricks: फसलें बर्बाद कर रही नीलगाय? ये पारंपरिक देसी जुगाड़ करेंगे कमाल, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Last Updated:November 09, 2025, 09:05 IST
Tips to Keep Nilgai Away from the Farm: राजस्थान समेत कई राज्यों में नीलगाय किसानों की फसलों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. ये जानवर मक्का, गेहूं, चना जैसी फसलों को रातों-रात नुकसान पहुंचा देती हैं. किसानों ने इससे बचाव के कई देसी उपाय अपनाए हैं. जिसमें खेत की मेड़ पर मानव बाल या लाल कपड़े लटकाना, कांटेदार झाड़ियां लगाना, नीम-तंबाकू का छिड़काव करना और गोबर-गंधक की गेंदें रखना शामिल है. ये घरेलू तरीके बिना खर्च के नीलगाय को खेतों से दूर रखते हैं.
नीलगाय किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाती है. खासकर इनका झुंड मक्का, चना, मूंग और गेहूं जैसी फसलों को यह रातों-रात साफ कर देती है. इसके बाद किसान दिन-रात खेतों की रखवाली करते हैं, लेकिन फिर भी ये खेत में आकर नुकसान कर ही देती है. ऐसे में किसान कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इस समस्या का समाधान पा सकते हैं.

किसान बाबूलाल के अनुसार, खेत की मेड़ पर मानव बाल या कपड़े के टुकड़े लटकाना. गांवों में यह परंपरा काफी पुरानी है. नीलगाय इंसान की गंध से डरकर खेत में प्रवेश नहीं करती. यह बेहद आसान और बिना खर्च वाला नुस्खा है, जिसे किसान आसानी से अपना सकते हैं.

खेत के चारों ओर लाल रंग के कपड़े या थैलियां बांधना कारगर उपाय है. कहा जाता है कि नीलगाय लाल रंग देखकर चौकन्नी हो जाती है और वहां ज्यादा देर रुकती नहीं है. इस उपाय से फसल को काफी हद तक बचाया जा सकता है. यह देसी तरीका सरल और उपयोगी माना जाता है.

उन्नत किसान बाबूलाल ने बताया कि नीलगाय से अपनी फसल को बचाने का उपाय है कि खेत की मेड़ पर कांटेदार झाड़ियां या बबूल की डालियां लगा दें. नीलगाय कांटों से डरती है और ऐसे खेतों में घुसना पसंद नहीं करती है. यह तरीका पुराने समय से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनाया जाता रहा है. इससे खेत की प्राकृतिक सुरक्षा बढ़ती है और पशु दूरी बनाए रखते हैं.

नीम और तंबाकू का घोल बनाकर खेत के चारों ओर छिड़काव करना भी कारगर उपाय है. इसकी तेज गंध नीलगाय को पसंद नहीं आती है. यह प्राकृतिक रिपेलेंट की तरह काम करता है. इसके नियमित छिड़काव से खेत में फसलों की सुरक्षा होती है और साथ ही कीटो से भी छुटकारा मिलता है.

नील गाय को दूर रखने के लिए खेत के कोनों में अलाव जला सकते हैं या मिट्टी के चिराग भी रख सकते हैं. धुआं और रोशनी से नीलगाय पास नहीं आती. खासकर रात के समय यह तरीका कारगर रहता है. हालांकि इसके लिए किसानों को थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन फसल बचाने के लिए यह बहुत उपयोगी उपाय है.

नीलगाय को फसल से दूर रखने के लिए खेत में गोबर और गंधक मिलाकर गेंद बनाकर मेड़ पर रख सकते हैं. इसकी तेज गंध से नीलगाय खेत में नहीं आती. यह देसी नुस्खा गांवों में पीढ़ियों से चलता आ रहा है. प्राकृतिक सामग्री से तैयार यह उपाय सबसे अधिक कारगर माना जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 09:05 IST
homelifestyle
फसलें बर्बाद कर रही नीलगाय? ये पारंपरिक देसी जुगाड़ करेंगे कमाल



