Omar Abdullah News: उमर अब्दुल्ला ने क्यों खाई कुरान की कसम, किस सीक्रेट डील पर सियासी पारा चढ़ा

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 09, 2025, 23:27 IST
Omar Abdullah News: बीजेपी नेता सुनील शर्मा के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पवित्र कुरान की कसम खाई कि उन्होंने बीजेपी से कोई “सीक्रेट डील” नहीं की. 2014 के बाद गठबंधन की कोशिश के दावे को उन्होंने झूठ बताया. राज्य का दर्जा बहाली को लेकर केंद्र और उमर सरकार के बीच टकराव जारी है.
ख़बरें फटाफट
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की सियासत में रविवार को तब हलचल मच गई जब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी नेता सुनील शर्मा के आरोपों पर पलटवार करते हुए ‘कुरान की कसम’ खाई. सुनील शर्मा ने दावा किया था कि उमर ने 2024 में राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए बीजेपी से “सीक्रेट डील” करने की कोशिश की थी.
उमर अब्दुल्ला ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “मैं पवित्र कुरान की कसम खाकर कहता हूं कि मैंने न तो 2024 में और न ही कभी किसी कारण से बीजेपी के साथ गठबंधन की कोशिश की.” उनके इस बयान के बाद ‘सीक्रेट डील’ का सियासी मुद्दा जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नया तूफान लेकर आया है.
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी नेता सुनील शर्मा के ‘सीक्रेट डील’ आरोपों को नकारते हुए कुरान की कसम खाई. (फोटो PTI)

