Gold Silver Price Udaipur: वेडिंग सीजन में राहत! उदयपुर में सोने-चांदी के दाम में ₹500 की गिरावट, जानें आज का रेट

उदयपुर. वेडिंग सीजन के चलते इन दिनों बाजार में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को सोने और चांदी के भाव में करीब ₹500 का बदलाव देखने को मिला है. सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना सोमवार को ₹1,23,000 प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा.
वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत जीएसटी समेत ₹1,28,000 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. जेवराती सोना, जो आमतौर पर शादी-ब्याह और पारंपरिक आभूषणों में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है, उसकी कीमत सोमवार को ₹1,18,000 प्रति 10 ग्राम रही. 18 कैरेट सोना, जो हल्के वजन के गहनों में इस्तेमाल किया जाता है, उसकी कीमत सोमवार को ₹1,50,500 प्रति 100 ग्राम रही. चांदी के दामों की बात करें तो सोमवार को शुद्ध चांदी ₹1,51,500 प्रति किलो पर रही. पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह कीमत लगभग ₹500 कम रही है.
वेडिंग सीजन में कीमत बढ़ने के आसार
उदयपुर के सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में आई मामूली गिरावट का असर स्थानीय बाजारों पर भी पड़ा है. डॉलर की कीमतों और कच्चे तेल के रेट में उतार-चढ़ाव के कारण कीमती धातुओं की मांग पर असर पड़ता है. इसके अलावा, शादी के मौसम में भी सोने की मांग बढ़ जाती है, जिससे कभी-कभी भावों में अचानक उछाल भी देखने को मिलता है.
कीमत में गिरावट से ग्राहकों को मिल राहत
स्थानीय सर्राफा कारोबारी बताते हैं कि आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी के दामों में हलचल जारी रह सकती है. हालांकि, निवेश के लिहाज से सोना अब भी सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है. कई निवेशक अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल पर नजर रख रहे हैं, ताकि सही समय पर खरीदारी की जा सके. फिलहाल, बाजार में शादी सीजन की रौनक है और लोग गहनों की खरीदारी में व्यस्त हैं. हालांकि, दामों में आई मामूली गिरावट से ग्राहकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, जिससे बाजार में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है.



