‘हक’ को वीकेंड का मिला पूरा फायदा, 3 दिनों में हुआ इतने करोड़ का बिजनेस, हांफने लगी सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’

Last Updated:November 10, 2025, 06:02 IST
Haq box office collection day 3: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ मशहूर शाह बानो केस से प्रेरित है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम कलेक्शन के साथ शुरुआत की. लेकिन वीकेंड पर फिल्म को पूरा फायदा मिला. शनिवार और रविवार को ‘हक’ की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. दूसरी तरफ, सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ की हालत बहुत बुरी है. तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये का भी बिजनेस नहीं हुआ.
बॉक्स ऑफिस पर ‘हक’ से कोसो दूर है सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’.
नई दिल्ली. यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. लेकिन अब इसकी कमाई में वीकेंड के दौरान लगातार बढ़ोतरी देखी गई. शनिवार को इसके कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ और फिर रविवार को भी यामी गौतम की ‘हक’ ने अच्छा बिजनेस किया. वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ की हालत जस की तस है. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, हक फिल्म ने रविवार को भारत में अनुमानित 3.75 करोड़ नेट की कमाई की, जिससे इसका पहले वीकेंड का घरेलू कुल कलेक्शन 8.85 करोड़ हो गया है. फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ की ओपनिंग की थी और शनिवार को 91 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3.35 करोड़ की कमाई की.
‘हक’ की ऑक्यूपेंसी में भी हुआ सुधार
फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में भारत में 5.1 करोड़ नेट और दुनियाभर में 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. रविवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी में भी सुधार देखा गया. शनिवार को 19.35 फीसदी की तुलना में रविवार को यह बढ़कर 23.36 फीसदी रही. अब यह देखना बाकी है कि यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’ आने वाले हफ्ते में कितना बिजनेस कर पाती है.
बहुत बुरी है ‘जटाधारा’ की हालात
दूसरी तरफ, सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की ‘जटाधारा’ की हालत जस की तस है. फिल्म के कलेक्शन में कोई सुधार नहीं हुआ है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 1.07 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे दिन 1.07 करोड़ की कमाई हुई. वहीं, तीसरे दिन ‘जटाधारा’ ने सिर्फ 99 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह ‘जटाधारा’ तीन दिनों में सिर्फ 3.13 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. कमाई के इन आंकड़ों से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बुरी हालत साफ समझ में आ रही है.
शाह बानो केस से प्रेरित है कहानी
बता दें कि ‘हक’ की कहानी मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस से प्रेरित है और यह जिग्ना वोरा की किताब ‘बानो: भारत की बेटी’ पर आधारित है. फिल्म उस कानूनी लड़ाई को दिखाती है जो 1978 में शुरू हुई थी, जब शाह बानो को उनके वकील पति अब्बास ने तलाक दे दिया था. यह मामला 1985 में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां 5 जजों की संविधान पीठ ने यह ऐतिहासिक फैसला दिया कि मुस्लिम महिलाओं को भी कानून के तहत भरण-पोषण का अधिकार है. इसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और वर्तिका सिंह जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 10, 2025, 06:02 IST
homeentertainment
‘हक’ को वीकेंड का मिला पूरा फायदा, हांफने लगी सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’



