Jemimah Rodrigues Cheeky reply: ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेलने पर जेमिमा बोलीं, मुझे नहीं लगा था वो बॉर्डर पार करने देंगे

Last Updated:November 10, 2025, 09:58 IST
जेमिमा ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी मैच जिताऊ शतकीय पारी
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो शतकीय पारी खेली उस हमेशा याद रखा जाएगा. कमाल की बात ये कि जिस ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने वर्ल्ड कप से बाहर किया उसी देश में वो इस वक्त टी20 लीग बिग बैश खेल रही हैं. वहां जाकर खेलने को लेकर जेमिमा ने चुटकी भी ली. उनसे पूछा गया कि जब ब्रिस्बेन हीट की टीम में वो शामिल हुईं तो स्वागत कैसे किया गया. इस पर जेमिमा ने कहा, मुझे तो लगा था वो मुझे बॉर्डर पार नहीं करने देंगे.
भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिलाओं ने प्रोटियाज को 52 रनों से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती. जेमिमा ने एक हफ्ते पहले टीम इंडिया के साथ महिला क्रिकेट विश्व कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया गईं और 2025 टूर्नामेंट के लिए ब्रिस्बेन हीट की टीम में शामिल हुईं और रेनेगेड्स के खिलाफ पहला मैच खेला.
View this post on Instagram



