UAE में हिरासत में Selina Jaitly का भाई, एक्ट्रेस ने जताई चिंता

Last Updated:November 10, 2025, 10:34 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली बीते काफी समय से अपने भाई को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. अबउन्होंने सोशल मीडिया पर अपने भाई को लेकर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है. एक्ट्रेस की ये पोस्ट लोगों को भावुक कर रही हैं. सेलिना ने खुलासा किया है कि उनका भाई इस वक्त हिरासत में है और वह उन्हें याद करके एक रात भी ठीक से सोई नहीं हैं.
ख़बरें फटाफट
सेलिना ने शेयर की पोस्ट (फोटो साभार: Instagram@celinajaitlyofficial)
नई दिल्ली. सेलिना जेटली इन दिनों काफी परेशान हैं. उनके भाई इन दिनों यूएई में हिरासत में है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई दिन नहीं, जब वह बिना रोए सोई हो.
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सेलिना जेटली काफी समय से अपने भाई को लेकर सुर्खियों में हैं. वह लगातार प्रार्थना कर रही हैं कि उनका भाई, जो भारतीय सेना का अधिकारी है और बीते एक साल से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में है, वह उन्हें लेकर चिंतित हैं और उनके ठीक रहने की कामना कर रही हैं. मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली को राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते सितंबर 2024 से यूएई में हिरासत में रखा गया.अब एक्ट्रेस ने इस पर नोट शेयर किया है.
View this post on Instagram



