अहान शेट्टी और जिया शंकर की डेटिंग की खबरें, जानें पूरी डिटेल

Last Updated:November 10, 2025, 14:46 IST
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों एक्टर के रिलेशनशिप के चर्चाएं तेज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक अहान शेट्टी इन दिनों एक्ट्रेस जिया शंकर को डेट कर रहे हैं. जिया शंकर को बिग बॉस और मराठी सिनेमा से पहचान मिली है. वो मराठी फिल्म वेड में रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं.
अहान शेट्टी अपने रिश्ते के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं.
नई दिल्ली. सुनील शेट्टी के लाडले अहान शेट्टी ने साल 2021 में फिल्म ‘तड़प’ से एक्टिंग डेब्यू किया था और वो जल्द ही पिता की फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. अहान शेट्टी ‘बॉर्डर 2’ में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इन सबके बीच इन दिनों ये स्टारकिड अपनी डेटिंग लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक सुनील शेट्टी के लाडले मराठी एक्ट्रेस जिया शंकर को डेट कर रहे हैं.
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी के लाडले अहान शेट्टी इन दिनों मराठी एक्ट्रेस जिया शंकर को डेट कर रहे हैं. हालांकि कपल अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं करना चाहता था. वो दोनों अपने रिश्ते के शुरुआती दौर में हैं और अभी चीजों को प्राइवेट रखना चाहते हैं. रूमर्ड कपल ने अभीतक अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. लेकिन जिया कई मौकों पर इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि उनका एक बॉयफ्रेंड है.
View this post on Instagram



