सीएम गहलोत बोले- एक बार फिर आलाकमान से चर्चा कर केबिनेट पुनर्गठन करेंगे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मंत्रिमंडल पुनर्गठन में मंत्री पद नहीं मिलने से कांग्रेस, बसपा से आए विधायक और सरकार का साथ दे रहे निर्दलीय विधायकों ने असंतोष की आ रही खबरों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 19 विधायकों के जाने पर जिन्होंने सरकार बचाई उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। एक बार फिर आलाकमान से चर्चा कर केबिनेट पुनर्गठन करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस बयान को सीधे तौर पर सचिन पायलट खेमे पर हमले के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जब यह बात कही उस दौरान बैठक में पायलट खेमे के विधायक व मंत्री भी मौजूद थे। दरअसल मुख्यमंत्री मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ 12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर मंत्री-विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।
इस बीच मुख्यमंत्री के फिर केबिनेट पुनर्गठन के वक्तव्य और अच्छा काम नहीं करने वाले मंत्रियों के बदले जाने की बात कहने से सियासी चर्चा फिर शुरू हो गई है। यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य से मंत्री नहीं बनने से निराश हुए विधायकों को भी संबल मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कई चेहरे हैं, जिन्हें इस बार मंत्रिमंडल पुनर्गठन में मौका नहीं मिला। उनके लिए फिर फेरबदल करेंगे, जिससे उन्हें आगे शिकायत का मौका नहीं मिले। इन लोगों ने सरकार बचाने में सहयोग नहीं दिया होता तो सरकार नहीं बचाई जा सकती थी। बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों और निर्दलीय विधायकों ने सरकार बचाने में सहायता की।