Stock Tips : ये ब्यूटी स्टॉक कराएगा कमाई, आज दिखाया ट्रेलर, ब्रोकरेज बोले- खरीद लो

Last Updated:November 10, 2025, 14:49 IST
Stock Tips : सितंबर तिमाही में नायका (Nykaa) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 10.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.कंपनी के दमदार नतीजों के कारण आज नायका शेयर में जोरदार उछाल आया.
ब्रोकरेज हाउसेस भी इस तेजी से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली. ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नायका के शेयरों में जोरदार उछाल आया और इंट्राडे में यह शेयर 7 फीसदी तक उछल गया. इस उछाल की दमदार वजह दमदार है सितंबर तिमाही के कंपनी के शानदार नतीजे. इन नतीजों ने कंपनी के शेयरों में नई जान फूंक दी है. बाजार खुलते ही स्टॉक में तेजी देखने को मिली और ट्रेडिंग स्क्रीन पर साफ दिख रहा था कि निवेशकों का मूड नायका पर एक बार फिर फिदा है. दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म का भरोसा भी नायका शेयर पर मजबूत हुआ है.
सितंबर तिमाही में नायका (Nykaa) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 10.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. नायका की ऑपरेशंस से आय दूसरी तिमाही में 25.13 प्रतिशत बढ़कर ₹2,345.98 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹1,874.74 करोड़ थी. तिमाही आधार पर देखें तो नायका का प्रॉफिट 47.64 प्रतिशत और रेवेन्यू 8.86 प्रतिशत बढ़ा.
नायका शेयर टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउसेस भी इस तेजी से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने नायका पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 285 रुपये कर दिया है, जो कि पहले 235 रुपये था. इस हिसाब से देखें तो वर्तमान कीमत से निवेशकों को 16 प्रतिशत का संभावित रिटर्न मिल सकता है. दूसरी तरफ CLSA ने भी नायका पर अपनी आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है और लक्ष्य निर्धारित किया है 298 रुपये का. यह टारगेट न सिर्फ बड़ा है बल्कि इसके आधार पर निवेशकों को लगभग 21 प्रतिशत तक का रिटर्न बन सकता है.
मॉर्गन स्टैनली की राय भी इससे अलग नहीं है. उसने नायका को ओवरवेट कैटेगरी में रखते हुए 271 रुपये का टारगेट प्राइस जारी किया है. उनका कहना है कि कंपनी अपने दोनों मुख्य व्यवसायों में तेजी से ग्रोथ बनाए हुए है और उसका मैनेजमेंट इस बात को लेकर पूरा आत्मविश्वास रखता है. अगर आप मूल नतीजों को देखें तो रेवेन्यू का बढ़ना भी कम प्रभावशाली नहीं है. कंपनी की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 2,345.98 करोड़ रुपये हो गई है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 14:49 IST
homebusiness
ये ब्यूटी स्टॉक कराएगा कमाई, आज दिखाया ट्रेलर, ब्रोकरेज बोले- खरीद लो



