बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों वसुंधरा राजे,भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दिखा दिया अपना दम, अब कल जनता सुनाएगी अपना फैसला

Last Updated:November 10, 2025, 15:26 IST
Anta by-election : अंता उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम चुका है. अब कल यानी मंगलवार को मतदान होगा. उपुचनाव के प्रचार में अब तक बीजेपी की तरफ से सीएम भजनलाल शर्मा तथा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत तथा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपना दमखम दिखाया. अब कल जनता अपना फैसला सुनाएगी.
बीजेपी और कांग्रेस के चारों नेताओं की साख दांव पर है.
बारां. अंता उपचुनाव को जीतने के लिए सत्तारुढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. बीते एक सप्ताह के दौरान अंता विधानसभा क्षेत्र में सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई दिग्गजों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में जान झोंक दी. अब अंता की जनता 11 नंवबर को अपना फैसला सुनाएगी. जनता तय करेगी कि अंता की बागडोर बीजेपी प्रत्याशी सुमन मोरपाल और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को सौंपनी है या फिर निर्दलीय नरेश मीणा को.
अंता उपचुनाव के लिए आखिरकार वोटिंग की घड़ी आ गई है. मंगलवार को अंता का विधायक चुनने के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. प्रचार के आखिरी दिन रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक बार फिर से अपने प्रत्याशी सुमन मोरवाल के लिए जनता का समर्थन मांगने के लिए सड़कों पर उतरे. दोनों ने अंता में रोड शो किया. इससे पहले शर्मा और राजे ने 6 नवंबर को मांगरोल में रोड शो किया था.
कांग्रेस के भी सभी दिग्गज आ गए थे चुनाव मैदान मेंदूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के लिए रविवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मैदान में उतरे. डोटासरा और जूली ने रोड शो किया. उसके बाद मांगरोल में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जनसभा कर अपनी बात रखी और भाया के लिए जनसमर्थन मांगा. इससे पहले 5 नवंबर को सचिन पायलट ने अंता में भाया के समर्थन में रोड शो करके वोट मांगे. कांग्रेस ने भी चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.
नरेश मीणा ने भी मैदान में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्शाईदोनों प्रमुख पार्टियों के चुनाव प्रचार के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भी मैदान में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्शाई है. नरेश मीणा पूरे प्रचार अभियान के दौरान जोरदार तरीके से सक्रिय रहे और आक्रामक नजर आए. नरेश मीणा के मैदान होने से अंता में चुनावी मुकाबला केवल बीजेपी और कांग्रेस में नहीं होकर त्रिकोणीय बना हुआ है. अंता की पब्लिक ने इतने दिन बीजेपी और कांग्रेस समेत निर्दलीय नरेश मीणों की बातें सुनी. अब वह मंगलवार को फैसला करेगी कि आखिर किसे विधायक चुनना है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Baran,Baran,Rajasthan
First Published :
November 10, 2025, 15:20 IST
homerajasthan
अंता उपचुनाव : दिग्गजों ने दिखा दिया अपना दम, अब कल जनता सुनाएगी अपना फैसला



