Emotional Video Viral : पुलिस परेड में बेटे ने मां को दिया सबसे बड़ा तोहफ़ा, पिता भी गदगद, देखें वीडियो

Last Updated:November 10, 2025, 19:05 IST
Emotional Video Viral : राजस्थान पुलिस अकादमी का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पासिंग आउट परेड के बाद एक नवनियुक्त पुलिसकर्मी अपनी मां को अंगूठी पहना रहा है.
Emotional Video Viral : वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स भी इमोशनल हो गए.
Emotional Video Viral : राजस्थान से एक वीडियो सामने आया है. जिसने इंटरनेट यूजर्स के दिल को छू लिया है. यह वीडियो राजस्थान पुलिस अकादमी की पासिंग आउट परेड का है. परेड के दौरान बेटे की सफलता देखकर खुशी से एक मां की आंखें छलक पड़ीं. बता दें कि राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में कई नए जवानों ने प्रशिक्षण पूरा करके सफलता का जश्न मनाया.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vijay_sharma_0612 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इसमें दिखाई पड़ रहा है कि परेड खत्म होने के बाद नवनियुक्त पुलिसकर्मी ने अपनी मां के पास जाकर उन्हें प्यार और सम्मान के तौर पर अंगूठी पहनाई. यह देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई. इस दौरान भावुक मां ने भी बेटे को गले से लगाया और रो पड़ीं. लेकिन ये आंसू गर्व और खुशी के थे.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
गर्व से मुस्कराते दिखते पिता
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान पिता भी गर्व से मुस्करा रहे थे. बेटे की सफलता और परिवार के गर्व का यह दृश्य इंटरनेट पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है. यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
क्या बोले यूजर?
एक यूजर ने लिखा, इस पल की कीमत कोई पद और सैलरी नहीं चुका सकती. यह तो माता-पिता की दुआओं का फल है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ये देखकर आंखों में अपने आप आंसू आ गए. जय हिंद. एक अन्य यूजर ने पिता पर लिखा, पीछे वो इंसान है, जो मां के जितना ही खुश होगा या शायद ज्यादा भी. बस फर्क इतना है कि न वो रो सकता है और न ही अपने बच्चे से लिपटकर खुशी का इजहार कर सकता है. बाप तो बाप होता है.
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 19:05 IST
homecareer
परेड बाद बेटे ने पहनाई अंगूठी, तो छलक पड़े मां के आंसू, पिता गदगद, देखें वीडियो



