iPhone 18 Pro biggest change in display expected may get Nothing Like Transparent Rear Panel

Last Updated:November 10, 2025, 14:41 IST
iPhone 18 Pro सीरीज़ अगले साल बड़े अपडेट के साथ आ सकती है. ट्रांसपेरेंट बैक पैनल, Under-Display फ्रंट कैमरा, A20 चिपसेट और नए कलर ऑप्शन के बारे में जानें डिटेल में.
iPhone 18 में क्या बदलाव होंगे.
ऐपल अगले साल iPhone 18 Pro सीरीज़ के साथ कई बड़े अपडेट लाने की तैयारी कर रहा है. सबसे खास बदलाव इसके नए कैमरा सिस्टम में देखने को मिलेंगे, लेकिन हाल ही में आई लीक रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि प्रीमियम 18 Pro सीरीज़ में डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव हो सकता है. लीक के मुताबिक, iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में ट्रांसपेरेंट बैक पैनल देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि यूजर्स डिवाइस के अंदर मौजूद मॉड्यूल और कंपोनेंट्स को देख पाएंगे.
विशेष रूप से iPhone 18 Pro Max में पहली बार स्टील-कैस्ड बैटरी का इस्तेमाल होने की संभावना है. इस नई डिज़ाइन से ऐपल अपने प्रीमियम डिवाइस की एस्थेटिक्स को बनाए रखते हुए कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है. कैमरा आइलैंड की डिजाइन में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है और ऐसा माना जा रहा है कि ऐपल इसे iPhone 20 मॉडल (2027) तक बनाए रखेगा.
वहीं, फ्रंट कैमरा और Face ID के लिए Under-Display तकनीक (HIAA) का इस्तेमाल होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि हो सकता है कि iPhone 18 Pro सीरीज़ से वाइड नॉच हट जाए. इससे स्क्रीन-टेक्नोलॉजी को अन्य ब्रांड्स भी अपने कैमरा डिजाइन में अपनाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं.
क्या नया होने वाला हैiPhone 18 Pro और 18 Pro Max की डिस्प्ले साइज लगभग समान रहने की उम्मीद है और यह दोनों मॉडल ऐपल के नए A20 चिपसेट पर चल सकते हैं, जिसे TSMC के 2nm प्रोसेस पर बनाया जाएगा. इसके अलावा, iPhone 18 Pro सीरीज़ में नए कलर ऑप्शन जैसे कॉफी और बर्गंडी देखने को मिल सकते हैं, जो पिछले साल के 17 Pro मॉडल के ब्लू और ऑरेंज कलर से अलग हैं.
इस नए डिज़ाइन और तकनीक अपडेट के साथ, ऐपल अपने यूजर्स को न केवल बेहतर परफॉर्मेंस, बल्कि एक प्रीमियम और यूनिक विजुअल एक्सपीरियंस भी देने की कोशिश कर रहा है. iPhone 18 Pro सीरीज़ ऐपल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 14:41 IST
hometech
iPhone 18 Pro की खास डिटेल हुई लीक, मिलेगा अलग तरह का बैक पैनल, कैमरा



