Rajasthan
अजमेर की पहचान बनी 50 साल पुरानी इमरती, हर त्यौहार पर यहां लगती है लंबी कतार – हिंदी

अजमेर की मशहूर 50 साल पुरानी स्वीट शॉप, जहां इमरती का जादू अब भी कायम है
Ajmer Famous Imatri Shop: अजमेर का फव्वारा सर्कल स्थित श्री श्याम स्वीट्स (इमरती वाले) पिछले 50 सालों से अपने पारंपरिक स्वाद और शुद्धता के लिए मशहूर है. इस दुकान की खासियत है यहाँ की करारी और सुगंधित इमरती, जिसे पारंपरिक तरीके से आज भी घी में तली जाती है. 280 रुपये किलो की यह मिठाई त्योहारों और शादियों के मौसम में इतनी लोकप्रिय है कि ग्राहक पहले से ऑर्डर बुक करवाते हैं. उड़द दाल के घोल, खास चाशनी और धैर्य से बनी यह इमरती न सिर्फ स्वाद का प्रतीक है बल्कि अजमेर की विरासत का हिस्सा भी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अजमेर की मशहूर 50 साल पुरानी स्वीट शॉप, जहां इमरती का जादू अब भी कायम है




