Entertainment
नशे में धुत अमिताभ बच्चन ने मांगा प्यार, आधी रात पहुंच गए जया के घर, बजवा दिया बैंड बाजा, HIT निकला गाना

साल 1984 में अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म ‘शराबी’ आई थी जिसका निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था. इस फिल्म का एक पॉपुलर गाना एवरग्रीन है. ‘दे दे प्यार दे’ में अमिताभ बच्चन ने जया प्रदा के घर के बाहर शराब के नशे में धुत होकर बैंड बाजा बजवा दिया था. वो अपनी महबूबा से प्यार मांग रहे थे लेकिन उनका अंदाज काफी निराला है. इस गाने में वो शराब के नशे में रात के अंधेरे में अपनी महबूबा से प्यार की सिफारिश करने गए थे. इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था और ये सुपरहिट था. इस गाने के नाम पर अब फिल्म भी बन चुकी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
नशे में धुत अमिताभ ने मांगा प्यार, आधी रात पहुंच गए जया के घर, HIT है गाना



