Sanju Samson IPL trade with CSK could be most expensive: संजू सैमसन का आईपीएल इतिहास में हो सकता है सबसे महंगा ट्रेड

Last Updated:November 11, 2025, 15:53 IST
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले ट्रे़ड को लेकर चर्चा जोरों पर है. खास तौर से पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले संजू सैमसन की अदला-बदली खूब सुर्खियों में है. ऐसे में आइए जानते हैं संजू से पहले आईपीएल में हुए अब तक के सबसे महंगे ट्रेड के बारे में. अगर संजू का राजस्थान से ट्रेड को होता है तो फिर उन्हें कितनी रकम मिलेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए जल्द ही मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, लेकिन उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी के लिए ट्रेडिंग विंडो खुला हुआ है. इस ट्रेडिंग विंडो में टीमों के पास मौका है कि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम के किसी खिलाड़ी के साथ ट्रेड करें.

आईपीएल 2026 के लिए फिलहाल किसी भी खिलाड़ी के ट्रे़डिंग के लिए आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बातचीत लगातार जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल में हुए अबतक के तीन बड़े ट्रेडिंग के बारे में.

आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा और महंगा ट्रेड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का हुआ है. ग्रीन को साल 2024 में मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ट्रेड किया गया था. इस ट्रेडिंग में ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपए मिले थे.

साल 2024 में ही कैमरन ग्रीन के अलावा हार्दिक पंड्या का भी ट्रेड हुआ था. इस ट्रेडिंग में हार्दिक गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आए थे. इस ट्रेडिंग में हार्दिक को ग्रीन से कम 15 करोड़ रुपए मिले थे. हालांकि, मुंबई में आते ही हार्दिक को टीम की कप्तानी मिल गई थी.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम है. दिनेश कार्तिक को साल 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था. इस ट्रेड में दिनेश कार्तिक को 12.40 करोड़ रुपए मिले थे.

वहीं आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड होने की बात चल रही है. अगर ऐसा होता है तो फिर फिर ये आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी ट्रेडिंग होगी. अगर ये ट्रेडिंग पूरी होती है तो फिर संजू को कम से कम 18 करोड़ रुपए मिलेंगे. क्योंकि आईपीएल 2025 में संजू को राजस्थान ने 18 करोड़ में रिटेन किया था.
First Published :
November 11, 2025, 15:53 IST
homesports
IPL में हुए अबतक के तीन सबसे महंगा ट्रेड, चौथा हुआ तो इतिहास बन जाएगा!



