Rajasthan

Tips and Tricks: सर्दियों में स्टाइलिश बनना है? तो ये शॉल टिप्स जरूर आजमाएं

Last Updated:November 11, 2025, 16:07 IST

Tips and Tricks : सर्दियों का मौसम शुरू होते ही गर्म कपड़ों के साथ स्टाइल की भी जरूरत बढ़ जाती है. अगर आप चाहती हैं कि ठंड में भी आपका फैशन गेम ऑन रहे, तो शॉल को अपने वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं. यह न सिर्फ आपको गर्म रखेगी बल्कि हर आउटफिट में एलिगेंस और रॉयल टच भी जोड़ेगी.सर्दियों के आगमन के साथ ही अलमारी में गर्म कपड़ों की चहल-पहल शुरू हो जाती है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि सर्दी की ठंडक भी आपके स्टाइल पर भारी पड़े तो आपके विंटर कलेक्शन में शॉल का होना ज़रूरी है। यह न सिर्फ आपको गर्माहट देती है बल्कि आपके पूरे लुक में एक सुंदर निखार और स्टाइलिश एलिगेंस भी भर देती है। आजकल बाज़ार में इतने खूबसूरत और फैशनेबल शॉल डिज़ाइन उपलब्ध हैं कि हर किसी का मन इन्हें देखकर ललचा जाए।

सर्दियों के आगमन के साथ ही अलमारी में गर्म कपड़ों की चहल-पहल शुरू हो जाती है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि सर्दी की ठंडक भी आपके स्टाइल पर भारी पड़े तो आपके विंटर कलेक्शन में शॉल का होना जरूरी है. यह न सिर्फ आपको गर्माहट देती हैं बल्कि आपके पूरे लुक में एक सुंदर निखार और स्टाइलिश एलिगेंस भी भर देती हैं. आजकल बाजार में इतने खूबसूरत और फैशनेबल शॉल डिजाइन उपलब्ध हैं कि हर किसी का मन इन्हें देखकर ललचा जाए.

सर्दियों में शॉल क्यों है ज़रूरी? शॉल सर्दियों की एक ज़रूरत ही नहीं, एक स्टाइल स्टेटमेंट भी है। यह आपको ठंड से तो बचाती ही है, साथ ही आपके आउटफिट में परफेक्ट फिनिशिंग टच भी जोड़ती है। चाहे वह काजल वूल की मुलायम शॉल हो या शानदार एम्ब्रॉयडरी वाली, यह आपके व्यक्तित्व में निखार लाने का काम करती है।

सर्दियों में शॉल क्यों है जरूरी?<br />शॉल सर्दियों की एक जरूरत ही नहीं, एक स्टाइल स्टेटमेंट भी है. यह आपको ठंड से तो बचाती ही है, साथ ही आपके आउटफिट में परफेक्ट फिनिशिंग टच भी जोड़ती हैं. चाहे वह काजल वूल की मुलायम शॉल हो या शानदार एम्ब्रॉयडरी वाली, यह आपके व्यक्तित्व में निखार लाने का काम करती है.

रोज़मर्रा के लिए कौन-सी शॉल है परफेक्ट? ऑफिस, कॉलेज या घूमने जाने के लिए हल्की, आरामदायक और मैनेजेबल शॉल आदर्श रहती हैं। इसके लिए पश्मीना, मैरिनो वूल या सॉफ्ट एक्रिलिक शॉल बेहतरीन विकल्प हैं। इन्हें आप अपने सूट, कुर्ती या जींस-टॉप के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।

रोजमर्रा के लिए कौन-सी शॉल है परफेक्ट?<br />ऑफिस, कॉलेज या घूमने जाने के लिए हल्की, आरामदायक और मैनेजेबल शॉल आदर्श रहती हैं. इसके लिए पश्मीना, मैरिनो वूल या सॉफ्ट एक्रिलिक शॉल बेहतरीन विकल्प हैं. इन्हें आप अपने सूट, कुर्ती या जींस-टॉप के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं.

खास मौकों के लिए कैसी शॉल चुनें? शादी, पार्टी या किसी त्योहार के लिए आप चुन सकती हैं बनारसी ब्रोकेड शॉल, रेशमी शॉल या ज़री वर्क और डिटेल्ड एम्ब्रॉयडरी से सजी शॉल। ये आपकी साधारण ड्रेस को भी खास बना देंगी और आपके लुक में एक शाही अंदाज़ भर देंगी।

खास मौकों के लिए कैसी शॉल चुनें?<br />शादी, पार्टी या किसी त्योहार के लिए आप चुन सकती हैं बनारसी ब्रोकेड शॉल, रेशमी शॉल या ज़री वर्क और डिटेल्ड एम्ब्रॉयडरी से सजी शॉल. ये आपकी साधारण ड्रेस को भी खास बना देंगी और आपके लुक में एक शाही अंदाज भर देंगी.

शॉल को स्टाइलिश तरीके से कैसे पहनें? शॉल को पहनने के तरीके ही इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। इसे क्लासिक स्टाइल में कंधों पर ओपन छोड़ दें। साइड में पल्लू की तरह ट्विस्ट करके या पिन लगाकर अटका सकती हैं। बेल्ट के साथ पहनकर बना सकती हैं ट्रेंडी लुक। लॉन्ग शॉल को स्कार्फ की तरह गले में लपेटकर भी पहन सकती हैं।

शॉल को स्टाइलिश तरीके से कैसे पहनें?<br />शॉल को पहनने के तरीके ही इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. इसे क्लासिक स्टाइल में कंधों पर ओपन छोड़ दें. साइड में पल्लू की तरह ट्विस्ट करके या पिन लगाकर अटका सकती हैं. बेल्ट के साथ पहनकर बना सकती हैं ट्रेंडी लुक. लॉन्ग शॉल को स्कार्फ की तरह गले में लपेटकर भी पहन सकती हैं.

शॉल की देखभाल कैसे करें? अपनी पसंदीदा शॉल को लंबे समय तक चलाने के लिए ज़रूरी है उसकी सही देखभाल। हल्के डिटर्जेंट से हाथ से ही धोएं। खुली हवा में सुखाएं, तेज़ धूप से बचाएं और स्टोर करते समय अच्छी तरह फोल्ड करके रखें, हैंगर पर न टांगें।

शॉल की देखभाल कैसे करें?<br />अपनी पसंदीदा शॉल को लंबे समय तक चलाने के लिए जरूरी है उसकी सही देखभाल. हल्के डिटर्जेंट से हाथ से ही धोएं. खुली हवा में सुखाएं, तेज धूप से बचाएं और स्टोर करते समय अच्छी तरह फोल्ड करके रखें, हैंगर पर न टांगें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 11, 2025, 16:07 IST

homelifestyle

Tips and Tricks: सर्दियों में स्टाइलिश बनना है? तो ये शॉल टिप्स जरूर आजमाएं

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj