Rajasthan
NHAI का बड़ा कदम! जयपुर-आगरा हाईवे पर बनेंगे 10 नए फ्लाईओवर, घटेंगे हादसे और जाम की समस्या

जयपुर-आगरा NH पर बनेंगे 10 फ्लाईओवर, हादसों पर लगेगी रोक
Dausa New: जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की भयावह स्थिति को देखते हुए एनएचएआई ने इसे सुरक्षित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया है. ₹286 करोड़ की लागत से 10 नए फ्लाईओवर, सर्विस रोड और अंडरपास बनाए जाएंगे. सबसे बड़ा अंडरपास पुलिस लाइन चौराहे पर और सबसे लंबा फ्लाईओवर सिकंदरा में होगा. यह परियोजना तीन सालों में 234 लोगों की जानें जाने के बाद तैयार मास्टर प्लान का हिस्सा है. इन फ्लाईओवरों के बनने से न सिर्फ हादसे घटेंगे बल्कि ट्रैफिक गति में सुधार और ईंधन की बचत भी होगी.
homevideos
जयपुर-आगरा NH पर बनेंगे 10 फ्लाईओवर, हादसों पर लगेगी रोक




