भजनलाल सरकार ने खोला खजाने का मुंह, राजस्थान के 31 जिलों के 50 लाख किसानों को मिलेंगे 1 हजार करोड़ रुपये

Last Updated:November 11, 2025, 13:51 IST
Rajasthan Latest News : राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अतिवृष्टि के कारण अपनी फसलों को खो चुके किसानों के लिए सूबे की भजनलाल सरकार ने अपने खजाने का मुंह खोल दिया है. राजस्थान सरकार ने अतिवृष्टि से प्रभावित प्रदेश के 31 जिलों के 50 लाख से अधिक किसानों को राहत देने के लिए एक हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.
ख़बरें फटाफट
सीएम भजनलाल ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि किसानों को जल्द से जल्द राहत राशि दी जाए.
जयपुर. राजस्थान में बीते दिनों मानसून के दौरान अतिवृष्टि से खराब होती खरीफ की फसलों को देखकर खून के आंसू रोने वाले किसानों के लिए राहत की बड़ी खबर आई है. सूबे की भजनलाल सरकार ने किसानों के जख्मों पर मलहम लगाते हुए मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि राहत स्वीकृत की है. यह राशि अतिवृष्टि से प्रभावित प्रदेश के 31 जिलों के 50 लाख से अधिक किसानों में बांटी जाएगी. मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई कर किसानों को जल्द से जल्द राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं.
भजनलाल सरकार के इस निर्णय से किसानों ने राहत की सांस ली है. राजस्थान में इस साल औसत से करीब दोगुना बारिश हुई थी. अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गई थी. फसल खराबे को देखकर किसानों की आंखों में आंसू आ गए थे. उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था. अतिवृष्टि के कारण बर्बादी के कगार पर पहुंचे किसानों ने सरकार से राहत की मांग की थी. बाद में इस मसले पर सियासत भी खूब गरमाई थी.
हजारों गांवों को अभावग्रस्त घोषित हुएहालात को देखते हुए सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए गिरदावरी के आदेश जारी किए थे. नुकसान का आकलन होने के बाद सामने आया कि 31 जिले अतिवृष्टि की चपेट में है. उसके बाद सरकार ने अतिवृष्टि से प्रभावित हजारों गांवों को अभावग्रस्त घोषित किसानों को राहत देने के लिए उचित मुआवजा राशि देने का ऐलान किया था. अब सरकार ने 31 जिलों के 50 लाख से अधिक किसानों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की अनुदान वितरण की स्वीकृति दी है.
एसडीआरएफ से कृषि अनुदान राशि वितरित की जाएगीप्रभावित किसानों के लिए एसडीआरएफ से कृषि अनुदान राशि वितरित करने की मंजूरी दी गई है. अब इन 31 जिलों के 50 लाख से अधिक किसानों को एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि राहत के रूप में बांटी जाएगी. सरकार का कहना है कि किसानों की सेवा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. वह किसानों के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 11, 2025, 13:51 IST
homerajasthan
राजस्थान के 31 जिलों के 50 लाख किसानों को मिलेंगे 1 हजार करोड़ रुपये



