पान की बेल घर में लगाने के फायदे और देखभाल के आसान तरीके.

Last Updated:November 12, 2025, 16:30 IST
पान की बेल को घना और मजबूत बनाने के लिए गमले में 2 से 3 कटिंग लगाना फायदेमंद होता है. यह पौधे को मजबूती और नमी बनाए रखने में मदद करता है. गार्डनिंग एक्सपर्ट के अनुसार, पान की बेल को पर्याप्त नमी की आवश्यकता होती है, इसलिए हल्की सिंचाई समय-समय पर करनी चाहिए. साथ ही, कटिंग को एक-दूसरे से थोड़ी दूरी पर लगाना भी लाभकारी होता है.
इसके अलावा, एप्सम सॉल्ट, ह्यूमिक एसिड और सीवीड एक्सट्रैक्ट का स्प्रे पान की बेल के लिए बेहतरीन टॉनिक है. एप्सम सॉल्ट पत्तियों को हरा रखता है, ह्यूमिक एसिड मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है और सीवीड एक्सट्रैक्ट पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है. ये तीनों प्राकृतिक रूप से पौधे की सेहत सुधारने में मदद करते हैं.

इसी धार्मिक महत्व के कारण लोग अक्सर घर में पान की बेल लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उचित देखभाल न मिलने पर यह ठीक से नहीं बढ़ पाती. बाजार में हमेशा ताजे और बड़े पत्ते मिलना भी कठिन होता है. ऐसे में यदि सही तरीके से गार्डनिंग की जाए, तो घर पर ही घनी और स्वस्थ पान की बेल तैयार की जा सकती है.

घरेलू नुस्खों में पान की बेल के पास गुड़ और पानी का घोल डालना भी असरदार माना जाता है. यह मिट्टी में सूक्ष्म जीवाणुओं को सक्रिय कर पौधे को पोषण देता है. इसके अलावा, नीम का पानी छिड़कने से कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं, थोड़ी सी देखभाल से घर में बड़ी और ताजी पान की पत्तियां मिल सकती हैं.

इसके अलावा, अगर बेल को घना बनाना है, तो गमले में 2 से 3 कटिंग लगाना बेहतर होता है. यह पौधे को मजबूती देता है और नमी बनाए रखने में मदद करता है. गार्डनिंग एक्सपर्ट के अनुसार, पान की बेल को पर्याप्त नमी पसंद होती है, इसलिए समय-समय पर हल्की सिंचाई करनी चाहिए. साथ ही, कटिंग को एक-दूसरे से थोड़ी दूरी पर लगाना फायदेमंद होता है.
First Published :
November 12, 2025, 16:30 IST
homerajasthan
जानिए पान की बेल घर में लगाने के फायदे और देखभाल के आसान तरीके



