‘कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, संबंध को बनाए…’, स्वरा भास्कर ने पति के साथ रिलेशनशिप पर कही ये बात

Last Updated:November 12, 2025, 20:40 IST
स्वरा भास्कर ने दो साल पहले फहाद अहमद से शादी की. वह अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच उन्होंने रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में बतौर फहाद संग पार्टिसिपेट किया. अब उन्होंने रिश्तों के बारे में बात की और कहा कि कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता.
स्वरा भास्कर ने रिलेशनशिप के बारे में बात की.
मुंबई. स्वरा भास्कर ने पॉलिटिशियन फहाद अहमद से साल 2023 में शादी की. पति के साथ टीवी रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में पार्टिसिपेट किया. इस शो का फिनाले 16 नवंबर को है. स्वरा ने कहा कि टीवी और रियलिटी शो की दुनिया में कई बार हम सिर्फ मनोरंजन के लिए कुछ देखते हैं, लेकिन कभी-कभी वही एक्सपीरिएंस हमारे जीवन को गहराई से बदल देता है. उन्होंने कहा कि कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है. रिश्ते बनाने के लिए पैशेंस चाहिए होता है.
स्वरा भास्कर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि यह शो उनके दिल के बहुत करीब हो गया है. उन्होंने कहा, “जब मैंने शो के लिए हां कहा था, तो मुझे लगा कि यह सिर्फ मनोरंजन होगा. लेकिन, शो के दौरान एहसास हुआ कि यह अनुभव असली और भावनाओं से भरा हुआ है. इस शो ने मेरा रिश्ते को देखने का नजरिया बदल दिया और मुझे पति के साथ अपने संबंधों को गहराई से समझने का मौका मिला.”
स्वरा भास्कर ने बताया,”मैंने शो से समझा कि कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता. रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार और धैर्य जरूरी होते हैं. यह शो प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं था, बल्कि एक-दूसरे के साथ संबंध मजबूत करने के बारे में था.”
View this post on Instagram



