दौसा के घूमना गांव में खेत में मचा हड़कंप…पागल जरख के हमले से दो ग्रामीण घायल, दहशत का माहौल

Last Updated:November 12, 2025, 20:47 IST
दौसा जिले के सिकराय उपखंड के घूमना गांव में बुधवार को एक पागल जरख के हमले से अफरा-तफरी मच गई. खेत में काम कर रहे किसान छुट्टन लाल मीणा पर अचानक जानवर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बचाने आई भोडी देवी पर भी जरख ने हमला किया, जिससे वह भी घायल हो गई. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। वन विभाग को घटना की सूचना दी गई, लेकिन विभाग की टीम घंटों बाद मौके पर पहुंची.
दौसा. जिले के सिकराय उपखंड के घूमना गांव में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक एक पागल जरख ने हमला कर दिया. देखते ही देखते खेत में काम कर रहे अन्य लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसे बचाने आई एक महिला पर भी जरख ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई. घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.
घटना के अनुसार, घूमना गांव की नया कुआं ढाणी में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे किसान छुट्टन लाल मीणा अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान पास के जंगल से एक पागल जरख अचानक खेत में आ गया और उसने छुट्टन लाल पर हमला कर दिया. हमले में छुट्टन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी समय खेत के पास बकरियां चरा रही भोडी देवी ने जब यह देखा तो वह छुट्टन लाल को बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन जरख ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गई.
जरख ने एक बकरी और भैंस को भी घायल कर दिया
ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को जानवर से छुड़ाया और तुरंत गीजगढ़ अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हमले में इंसानों के साथ-साथ मवेशी भी घायल हुए. गांव के लोगों ने बताया कि जरख ने एक बकरी और भैंस को भी घायल कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी, लेकिन कई घंटे तक विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. गांववासियों ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई. उनका कहना था कि जरख काफी समय से इलाके में घूम रहा था और उसे कई बार आसपास के खेतों में देखा गया था, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. यदि समय रहते विभाग की टीम पहुंच जाती, तो हमले की यह स्थिति नहीं आती.
वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया
लगभग चार घंटे बाद वन विभाग की टीम फॉरेस्टर डूंगरशी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया. कुछ दूरी पर जरख को मृत पाया गया. टीम ने बताया कि वह पागल अवस्था में था और संभवत बीमारी के कारण उसने हमला किया. मृत जरख को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और फिर उसका दाह संस्कार किया जाएगा. घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने मांग की है कि घायल लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र में वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए विभाग नियमित गश्त करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इस घटना ने यह सवाल खड़ा किया है कि गांवों के पास बढ़ते जंगलों और वन्यजीवों के मूवमेंट पर नियंत्रण के लिए प्रशासन कितनी गंभीरता से काम कर रहा है। फिलहाल घायल दोनों ग्रामीणों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है, और गांव में अभी भी डर का माहौल है.
Monali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 20:47 IST
homerajasthan
दौसा के घूमना गांव में पागल जरख के हमले से दहशत, दो ग्रामीण घायल



