Vivo X100 Pro price slash buy this popular phone from amazon 30000 rupees discount sasta mobile-Vivo के पॉपुलर फोन पर जबरदस्त ऑफर! सिर्फ ₹59,999 में मिल रहा है ₹96,999 वाला मोबाइल, मच गई है लूट

अगर आप लंबे समय से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब मौका हाथ से जाने न दें. दरअसल वीवो के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है. Vivo X100 Pro अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹96,999 में लिस्ट किया गया है, लेकिन अब अमेज़न पर इसे सिर्फ ₹59,999 में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी आपको ₹30,000 से भी ज्यादा की भारी छूट मिल रही है.
फोन में दमदार MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर, शानदार कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलती है. यानी परफॉर्मेंस और स्टाइल, दोनों का कमाल का है.
Vivo X100 Pro की असली कीमत ₹96,999 है, लेकिन Amazon पर इसे ₹59,999 में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको ₹1,500 का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे कीमत कम होकर ₹58,490 रह जाएगी. साथ ही अगर आप अपना पुराना फोन पर एक्सचेंज करके ₹44,150 तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं.
इतना ही नहीं अमेज़न इस डिवाइस पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रहा है, जिससे आप आसानी से किस्तों में इसे खरीद सकते हैं.
Vivo X100 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंसवीवो X100 Pro 5G में 6.78 इंच का शानदार LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. ये डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेहद स्मूद और कलरफुल एक्सपीरिएंस देता है.
फोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है, जो सुपरफास्ट परफॉर्मेंस देता है. इसमें 16GB तक की RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है, जिससे आप भारी ऐप्स और फाइल्स आराम से चला सकते हैं.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है, जो स्मूद और यूजर-फ्रेंडली एक्सपीरिएंस देता है.
Vivo X100 Pro में कंपनी ने बेहतरीन प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा सेटअप दिया है. इसमें तीनों कैमरे 50 मेगापिक्सल के हैं. इसमें एक 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 मेन कैमरा जो OIS (Optical Image Stabilisation) के साथ आता है. इसके साथ एक 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 50MP टेलीफोटो सेंसर भी दिया गया है. यह सेटअप हर तरह की लाइट में शानदार डिटेल और बेहतरीन ज़ूम क्वालिटी देता है.
बैटरी की बात करें तो फोन में बड़ी 5,400mAh बैटरी मिलती है, जो लंबे समय तक चलेगी. साथ ही, इसमें 100W FlashCharge टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है.
इसका मतलब है कि Vivo X100 Pro न सिर्फ़ परफॉर्मेंस में दमदार है, बल्कि कैमरा और बैटरी लाइफ के मामले में भी किसी फ्लैगशिप से कम नहीं.



